ट्यूजडे नाइट दिल्ली, किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली फर्स्टं टीम बनी थी। उसके अब 14 मैच में 20 प्वाइंट हैं और बेहतर रन रेट होने से उसका टॉप टू प्लेस पर रहना भी लगभग तय है। फर्स्टे टू पर रहने से दिल्ली को एलिमिनिटेर से नहीं गुजरना होगा और उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। यही नहीं वह चैंपियन्स लीग के लिए भी क्वालीफाई कर जाएगी। यदि दिल्ली इस मैच में जीत जाती है तो बेंगलोर की पोजीशन काफी वीक हो जाएगी और उसके लिये प्लेआफ में जगह बनाना लगभग इंपॉसिबिल हो जाएगा।

बेंगलोर टीम के लिए यह मैच डू और डाई जैसा है। बेंगलोर अभी 14 मैच में 15 प्वाइंट लेकर फिफ्थ प्लेस पर है, उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। इनमें से एक मैच में भी हार से वह बाहर होने के कगार पर पहुंच जाएगी और दूसरी टीम्स के रिजल्टस पर डिपेंड हो जाएगी।

लेकिन दिल्ली को भी केविन पीटरसन के इंग्लैंड लौटने के शॉक से बाहर आना होगा और सहवाग को अपने ओरिजनल फार्म में वापसी करनी होगी। कांटीन्युअस फाइव हॉफ सेंचुरी के बाद उन्होंने लास्ट फोर मैच में केवल 39 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर ने एक मैच में सेचुरी जड़कर पीटरसन की कमी पूरी करने की कोशिश की लेकिन बाकी तीन मैच में वह केवल 43 रन बना पाये हैं। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में स्मॉल टारगेट के सामने जिस तरह से दिल्ली के टॉप आर्डर के बैट्समैन फ्लाप हुए उससे टीम जरूर टेंशन में होगी। वो तो एक्सपीयरेंस्ड  महेला जयवर्धने को नमन ओझा और इरफान पठान का सर्पोट मिल गया और लोअर आर्डर की कोशिश ने नैया पार लगा दी।

फिरोजशाह कोटला की पिच पर जिस तरह से पेस बोलर्स को हल्की स्विंग मिल रही है उसे देखते हुए बेंगलोर के जहीर खान और आर विनयकुमार से निबटना आसान नहीं होगा। इसके अलावा मुथैया मुरलीधरन के शार्प स्पिन वाले चार ओवर भी दिल्ली के बैटसमैन्स को परेशानी में डाल सकते हैं।

दिल्ली के बोलर्स मोर्ने मोर्कल, इरफान पठान, उमेश यादव और वरुण एरन हांलाकि अच्छा पर फार्म कर रहे हैं। लास्ट मैच में उमेश और एरन ने पंजाब को कम स्कोर पर रोक लिया था लेकिन गेल, तिलकरत्ने दिलशान, एबी डिविलियर्स और कोहली के सामने उनको अपना बेस्ट देना होगा।

गेल दिल्ली के फैन्स को इंटरटेन करने के लिए रेडी हैं। इस कैरेबियाई बैटसमैन ने अब तक 13 मैच में 578 रन बनाए हैं जिसमें सेवेन हॉफ सेंचुरी इन्क्लूड हैं। दिलशान भी कई बार 40 का नंबर टच कर चुके हैं और मिडिल आर्डर में डिविलियर्स शानदार हैं। कोहली जरूर शुरू से स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं।