ALLAHABAD: किराएदार को स्टे दिलाने को लेकर अधिवक्ता कमलेश यादव पर हुए हमले को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरि ने दारोगा चंद्रमा सिंह यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पहले घटना से नाराज अधिवक्ताओं ने शुक्रवार शाम जिला जज संजय कुमार पचौरी और एसएसपी दफ्तर कर घेराव किया था। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भगवत पांडेय, मंत्री अरुण कुमार, उपाध्यक्ष कुश कुमार समेत अन्य वकीलों ने घेराव करते हुए कार्यवाही की मांग की थी। साथ ही आरोप लगाया था कि झूंसी थाने में तैनात दारोगा चंद्रमा यादव ने विवादित मकान में स्टे होने के बावजूद ताला तुड़वाकर दूसरे का ताला लगवा दिया था। एसएसपी ने मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विभागीय जांच कराई जा रही है।

दहेज हत्या में जमानत खारिज

दहेज हत्या के आरोपित कल्लू व पार्वती निवासी मांडा की जमानत अर्जी सेशन जज संजय कुमार पचौरी ने खारिज कर दी। शासकीय अधिवक्ता राम अभिलाष सिंह ने कोर्ट को बताया कि दहेज के लिए शैल कुमारी को पीट-पीटकर मार डाला गया था।