- बिहार राज्य डाटा इंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर ने एग्जाम देने से किया मना

- बिस्कोमान से लेकर कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला

PATNA : सरकारी दफ्तरों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रुप में काम कर रहे स्टूडेंट्स ने फ्राइडे को बिस्कोमान के पास जमकर हंगामा किया। स्टूडेंट्स, गवर्नमेंट द्वारा लिए वाले एग्जाम का विरोध कर रहे थे। एग्जाम के विरोध में उन्होने घंटों सड़क जाम किया। ये स्टूडेंट्स पूरे बिहार के सरकारी दफ्तरों में डाटा एंट्री ऑपरेटर के रुप में काम करते है। अब गवर्नमेंट इनका एग्जाम लेने वाली है। हालांकि स्टूडेंट्स को इस बात का डर है कि शिक्षक की तरह इन्हें भी फेल करके हटा न दिया जाए। जानकारी हो कि पूरे बिहार में तीन दिनों तक चलने वाली इस एग्जाम में ख्ख्ब्भ् स्टूडेंट एपियर हुए है।

दिन में हंगामा, रात में कैंडल मार्च

बिस्कोमान में चल रहे एग्जाम के दौरान दिन में हंगामा करने के बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर ने देर शाम बिस्कोमान से लेकर कारगिल चौक पर कैंडल मार्च भी निकाला। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि अभी दो दिन और एग्जाम होनी है, और इस एग्जाम का भी बहिष्कार किया जाएगा। यह पूरी तरह से गलत हो रहा है। साल भर से काम करने के बाद अब अचानक एग्जाम देकर हटाने की इस प्रक्रिया का घोर विरोध किया जा रहा है।