ये थी अंतिम डेट

यूनिवर्सिटी से एफिलिएट कॉलेजों में ग्रेजुएट क्लास के एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम डेट 30 जनवरी रखी गई थी, लेकिन काफी संख्या में छात्र एग्जाम फॉर्म नहीं भर पाएं, ऑनलाइन पोर्टल न खुलने की वजह से स्टूडेंट्स काफी परेशान रहे। गुरुवार को बीएसएनएल के साथ बैठक करने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट बढ़ा दी। ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी डेट सात फरवरी हो गई है।

एक साथ जमा होंगे फॉर्म

कॉलेज स्टूडेंट्स के भरे हुए ऑनलाइन फॉर्म एकत्रित करने के बाद एक साथ यूनिवर्सिटी में जमा कराएंगे।

ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की डेट

- एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरने की अंतिम डेट :  7 फरवरी

- चालान फॉर्म से एग्जाम शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम डेट: 10 फरवरी

- पूरी तरह से भरे हुए एग्जाम फॉर्म कॉलेज में जमा करने की अंतिम डेट: 11 फरवरी

- कॉलेज से एग्जाम फॉर्म यूनिवर्सिटी में जमा किए जाएंगे- 13 फरवरी तक

तो निरस्त हो जाएगा फॉर्म

स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म भरने से पहले यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर दिए गए निर्देश को सावधानी से पढऩा चाहिए। इंटरनेट पर एग्जाम फॉर्म भरने की प्रक्रिया के अंतर्गत स्टूडेंट्स अपना फोटो, हस्ताक्षर भी एग्जाम फॉर्म पर पेस्ट करेंगे, एग्जाम फॉर्म भरने के बाद फोटो व हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे। यदि स्टूडेंट्स अपना फोटो और हस्ताक्षर एग्जाम फॉर्म पर नहीं लगाते हैं तो उनका एग्जाम फॉर्म निरस्त कर दिया जाएगा।

ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की वेबसाइट

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.exams.ccsuniversity.ac.in

प्राइवेट के लिए इंतजार

ग्रेजुएट प्राइवेट स्टूडेंट्स के रूप में एग्जाम देने वाले छात्र छात्राओं को अभी इंतजार करना पड़ेगा। यूनिवर्सिटी ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म के विषय में अभी कोई निर्णय नहीं किया है।

National News inextlive from India News Desk