एडीए ने दिया एक माह का समय, अपेक्षा अनुरूप नहीं आए थे आवेदन

ALLAHABAD: एक-एक पाई जोड़ कर मेहनत की कमाई से आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों का सपना पूरा करने के लिए एडीए ने दिसंबर महीने में एक साथ आवासीय योजनाओं को लांच किया। जिसके लिए इलाहाबादियों से आवेदन मांगा गया। एक महीने का समय निर्धारित किया गया। लेकिन नोटबंदी के प्रभाव के बीच अपेक्षा से काफी कम आवेदन फार्म आए। अधिक से अधिक लोग आवेदन के साथ योजना में शामिल हो सकें, इसके लिए एडीए ने आवासीय योजनाओं में आवेदन की डेट एक महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 31 जनवरी तक लोग आवेदन कर सकते हैं।

शांतिपुरम आवासीय योजना

शांतिपुरम फाफामऊ में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण आनंद विहार बहुमंजिली आवासीय योजना बसाने जा रहा है। यहां सात हजार 500 वर्ग मीटर एरिया में भागीरथी और सुरसरि अपार्टमेंट में 522 फ्लैट बनने हैं।

आजाद अपार्टमेंट से पूरा होगा सपना

मध्यम वर्गीय परिवार के सपनों को पूरा करने के लिए नैनी में अफोर्डेबल आवासीय योजना 'आजाद अपार्टमेंट' डेवलप किया जाना है। इसमें बनने वाले 48 फ्लैट के लिए लोगों से आवेदन मांगा गया है। सरल श्रेणी में 30.75 वर्ग मीटर एरिया वाले 16 फ्लैट बनने हैं। इसका रेट सात लाख 90 हजार रुपये निर्धारित हैं। सहज श्रेणी में 43.54 वर्ग मीटर एरिया में 32 फ्लैट बनने हैं, जिसका रेट 12 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

परिमल विहार योजना

नुरुल्लाह रोड पर परिमल विहार आवासीय योजना में 168 टू बीएचके फ्लैट के लिए लोगों से आवेदन मांगा गया है, जो 73.20 वर्ग मीटर एरिया में तैयार होना है। इसका रेट 41.50 लाख रुपये निर्धारित है। पंजीकरण राशि 4.15 लाख रुपये निर्धारित है।

जाह्नवी अपार्टमेंट

नैनी आवास योजना में जाह्नवी अपार्टमेंट का निर्माण होना है। जिसमें सरल व सहज श्रेणी में 48-48 फ्लैट 28.16 व 35.94 वर्ग मीटर एरिया में बनने हैं। जिनका रेट 7.70 लाख व 12 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।