कई कोर्स की डेट हुई जारी

कॉलेजों में सिलेबस समाप्त नहीं हो पाने की वजह से भी स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ रही है। एग्जाम की तिथि कब घोषित होगी, न स्टूडेंट्स को पता है, न ही टीचर्स को। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन का कहना है कि टीचर्स की कमी के कारण सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा है। हालांकि अस्थाई टीचर्स से कोर्स का सिलेबस पूरा किया जा रहा है। पीयू एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार दीक्षांत समारोह के कारण कैलेंडर बनाने में प्रॉब्लम हो रही है, क्योंकि सारे एडमिनिस्ट्रेशन दीक्षांत समारोह की तैयारी में लगे हैं। पीयू फैकल्टी का कहना है कि प्रत्येक वर्ष एग्जामिनेशन कैलेंडर नवंबर व दिसंबर के फस्र्ट वीक तक जारी हो जाती थी.कैलेंडर जारी नहीं होने के बावजूद कई कोर्सों के परीक्षा की तिथि समय पर ही घोषित कर दी गई है। पीयू एडमिनिस्ट्रेशन भी मानता है कि एग्जाम कैलेंडर को अब तक घोषित कर देना चाहिए था, ताकि स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी के लिए सही टाइम मिल जाए। एमएड की परीक्षा भी लेट होने की वजह से स्टूडेंट्स को प्रॉब्लम हुई है। हालांकि बीएड के साथ ही एग्जाम के लिए फॉर्म भरा जाना चाहिए था, पर एमएड में फॉर्म भरने की डेट जारी कर दिया गया है। पीजी वोकेशन कोर्स का एग्जाम 7 फरवरी से आयोजित होगी। वोकेशन के नौ सब्जेक्ट का एग्जाम होगा, जिसके लिए 31 जनवरी तक फार्म भर सकते हैं, वहीं एमएड के लिए भी 6 फरवरी तक एग्जाम फॉर्म भरा जाएगा। स्टूडेंट्स एजुकेशन डिपार्टमेंट से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म चार्ज दो सौ रुपया रखा गया है। पीयू एग्जाम कंट्रोलर ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है

कोट

दीक्षांत समारोह की तैयारी की वजह से कैलेंडर जारी करने में समस्या हो रही है। हालांकि कैलेंडर जारी करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसे फरवरी के फस्र्ट वीक में जारी कर दिया जाएगा

प्रो। बीके जमुआर, एग्जाम कंट्रोलर, पीयू