Lucknow: नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम में एडमिशन के लिए सबसे ज्यादा मारामारी है। यहां पर एक सीट पर करीब दस उम्मीदवार हैं। शुक्रवार को नेशनल पीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए इंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमें 7870 स्टूडेंट्स ने पार्टीसिपेट किया था जबकि कॉलेज में बीकॉम की सिर्फ 750 सीटें हैं.
कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ एसपी सिंह ने बताया कि एग्जाम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सिटी के दस स्कूलों को इसका सेंटर बनाया गया था। जिसमें इस्लामिया डिग्री कॉलेज व इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज, गांधी विद्यालय शामिल हैं। डेढ़ घंटे के एग्जाम में स्टूडेंट्स में आब्जेक्टिव क्वेशचन पूछे गए थे.
आईटी कॉलेज में भी एग्जाम
नेशनल पीजी कॉलेज के साथ साथ शुक्रवार को आईटी कॉलेज में भी बीकॉम में एडमिशन के लिए इंट्रेंस एग्जाम हुआ। यह एग्जाम सुबह 9.30 से 12.30 तक होना था। एक ही समय पर दो एग्जाम होने की वजह से स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डॉ एसपी सिंह ने बताया कि आईटी कॉलेज से जो स्टूडेंट्स आधा घंटा लेट आए थे उनको भी अपने यहां पर इंट्री दी गई थी.
करीब 350 स्टूडेंट्स ऐसे थे जो आईटी कॉलेज में इंट्रेंस देने के बाद नेशनल पीजी कॉलेज में एग्जाम देने के लिए आए और  उनको एग्जाम में शामिल किया गया.

National News inextlive from India News Desk