-सुसर पर लगाया था आरोप, सही जांच के लिए लगाई गुहार

-पति ने भी दीघा थाने में दर्ज करवाया 25 लाख रंगदारी का मामला

PATNA: आईपीएस मो। मंसूर अहमद की बहु गुरुवार को एसएसपी के जनता दरबार में पहुंची। उसने एसएसपी को सारी जानकारी देते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। दूसरी ओर, उनके पति ने भी पत्‍‌नी के घरवालों पर ख्भ् लाख रुपए रंगदारी मांगने का मामला दर्ज पांच दिन पहले ही करवाया था। मो। मंसूर की बहू ने उनपर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और छेड़खानी का आरोप भी लगते हुए फुलवारी थाना में एफआईआर दर्ज की थी। उनका कहना था कि मो। मंसूर के बेटे दानिश से शादी हुई थी दो बेटियां हैं। शादी के समय दहेज भी लिया गया है और अब और दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है। साथ ही उसने ससुर पर आरोप लगाया कि वह उसे खुश करने के लिए हमेशा बोलते थे उनका इरादा गलत है। मो। मंसूर अहमद की बहू फिलहाल अपने मायके मिनहाज नगर फुलवारी में रह रही हैं। उधर ससुराल पक्ष की ओर दीघा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें सात आठ लोगों को नेम्ड किया गया है। इस संबंध में सीनियर एसपी विकास वैभव ने बताया कि कोई भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो जो कानूनी प्रावधान के तहत होगा, वहीं कार्रवाई होगी। दो थाने में दर्ज होने के बाद भी मामला एक फुलवारीशरीफ डीएसपी ही मामले की जांच करेंगे।