दरअसल, नागेश्वर कॉलोनी निवासी निर्मला की शादी वर्ष 2006 में विधायक हॉस्पीटल के हेड क्लर्क अरुण कुमार से हुई थी। शुरू के कुछ सालों तक सब कुछ ठीक रहा। यहां तक कि पहली बेटी होने पर भी माहौल ठीक ही रहा, लेकिन जब दूसरी बेटी जन्मी तो शुरू हो गया उलाहना का दौर। वहीं तीसरी बेटी होने पर अरुण कुमार ने पिता और पति, दोनों की हदें पार कर दी। पति ने निर्मला को छोड़ दिया है और दूसरी शादी रचा ली। वीमेन हेल्पलाइन में केस संख्या 96/12 दर्ज कराई गई है।

लड़ रही हूं लड़ाई
निर्मला बताती हैं कि अचानक वर्ष 2011 में किसी ने मुझे बताया कि मेरे पति ने मसौढ़ी के एक मंदिर में दूसरी शादी रचा ली है। बस, तब से लेकर आज तक खुद के साथ-साथ बेटियों के हक की लड़ाई लड़ रही हूं। मेघा और भूमि भी मां के आंसुओं को देखकर सहम जाती हैं। इधर, हेल्पलाइन की प्रोजक्ट हेड प्रमिला ने बताया कि हेल्पलाइन की टीम जब अरुण कुमार के घर विजिट करने गई, तो उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जाएगा।