- डीएवी में छठी वेटिंग लिस्ट जारी

- यूजी कोर्स के फ‌र्स्ट सेमेस्टर की सीटों पर होना है एडमिशन

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट सेमेस्टर की छठी वेटिंग लिस्ट शनिवार को जारी हो गई। इस बार स्टूडेंट्स बीए जनरल कैटेगरी की वेटिंग मेरिट को कम आंक रहे थे लेकिन, शनिवार को जारी मेरिट स्टूडेंट्स की उम्मीद से काफी ज्यादा रही। इस बार बीए की मेरिट 63.06 पर अटकी। वहीं जनरल कैटेगरी में बीकॉम की 66.60, बीएससी की मेरिट 68 व 70 के आसपास रही।

एडमिशन प्रक्रिया 19 व 20 को

बीए, बीएससी व बीकॉम फ‌र्स्ट सेमेस्टर के एडमिशन को लेकर जारी छठी वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स 19 व 20 को एडमिशन करा सकेंगे। कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स से मूल प्रमाण पत्र साथ लाने की अपील की है। कॉलेज प्रिंसिपल डा। राकेश वर्मा ने बताया कि संबंधित वेटिंग लिस्ट कॉलेज में चस्पा कर दी गई है। इसके अलावा स्टूडेंट्स कॉलेज की वेबसाइट www.davpgcàællage.in पर भी देख सकते हैं। एडमिशन प्रक्रिया क्9 व ख्0 को चलेगी। इसके बाद आने वाले स्टूडेंट्स के फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

वेटिंग मेरिट लिस्ट पर एक नजर

क्लास जनरल एससी एसटी ओबीसी अदर स्टेट

बीए म्फ्.0म् भ्म्.00 म्फ्.0म् म्ख्.ब्0 म्फ्.0म्

बीकॉम म्म्.म्0 ब्भ्.00 भ्क्.म्0 भ्8.07 -

बीएससी(सीबीजेड) म्8.0ख् - म्7.00 म्म्.ख्0 म्8.0ब्

बीएससी(पीसीएम) 70.80 - 70.08 म्8.म्0 7क्.00

बीएससी(पीएमएस) म्8.00 - - भ्9.00 म्8.00