बराबरी करना नामुमकिन 

ऑरेंज कैप का वॉर्नर के पास रहना पूरी तरह निश्चित है, क्योंकि टॉप-5 बल्लेबाजों में वॉर्नर के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर और शिखर धवन है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब टूर्नामेंट से बाहर है इसलिए वॉर्नर का खिताब सुरक्षित है। वहीं स्टीवन स्मिथ जो कि आईपीएल फाइनल मैच का हिस्सा है, वह इस लिस्ट में 421 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं। अब ये तो नामुमकिन ही है कि स्मिथ एक मैच में 220 से ज्यादा रन बनाएं। वॉर्नर को 2015 आईपीएल सीजन में भी ऑरेंज कैप मिली थी और इस सीजन भी कैप उन्हीं के पास है। वॉर्नर क्रिस गेल के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्हें दो बार ऑरेंज कैप मिली है। 

 

भुवी के पास पर्पल कैप 

वहीं, अगर पर्पल कैप की बात करें तो उस पर भी सनराइजर्स हैदराबाद के ही भुवनेश्वर कुमार ने कब्जा जमाया हुआ है। भुवनेश्वर ने इस सीजन में 14 मैचों में कुल 26 विकेट चटकाए हैं। हालांकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट के जयदेव उनादकट भी उनसे ज्यादा दूर नहीं है। उनादकट ने 11 मैचों में ही 22 विकेट झटके। अब उन्हें पर्पल कैप अपने नाम करने के लिए पांच विकेट्स की जरूरत है। वैसे केवल चार विकेट लेकर भी वह भुवनेश्वर से पर्पल कैप छीन सकते हैं, क्योंकि उन्होंने भुवनेश्वर से कम मैच खेले हैं। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk