दाऊद भारत आकर यहां सरेंडर करना चाहता

मुंबई में 1993 के बम धमाकों का आरोपी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर कहा जाता है कि वह पाकिस्तान में है। उसे एक नहीं कई देशों की पुलिस लंबे समय से खोज रही है लेकिन अभी तक उसका स्पष्ट सुराग नहीं मिला है। यह भी नहीं पता है कि वह जिंदा है या नहीं। ऐसे में इस दौरान दाऊद इब्राहिम से जुड़ी खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के वकील का कहना है कि वह दाऊद इब्राहिम भारत आकर यहां सरेंडर करना चाहता है। हालांकि इस दौरान उसकी शर्त है कि उसे मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाए।

भिखारी के पास कोई चीज चुनने का विकल्प नहीं

वहीं उसकी इस इच्छा के चर्चा में आने के बाद देश के जाने-माने वकील और विशेष पब्लिक प्रोसिक्यूटर उज्ज्वल निकम ने सिरे से खारिज कर दिया है। उज्जवल निकम का कहना है कि यह दाऊद का पुराना स्टाइल है। अब दाऊद को अहसास हो गया है कि उसके पास बचने का कोई विकल्प नही है। उनके मुताबिक जिस तरह भिखारी के पास कोई चीज चुनने का विकल्प नहीं होता, इसी तरह दाऊद इब्राहिम के पास अब बच निकलने का कोई रास्ता नहीं है। वहीं अगर दाऊद ने अपने वकीलों से संपर्क किया है तो जांच एजेंसियों को उसका पता करना चाहिए।

पोस्टमार्टम हाउस में पहुंचा मुर्दा हो गया जिंदा, परिजनों ने किया हंगामा

National News inextlive from India News Desk