नाबाद लौटे धोनी और अश्िवन
ऑस्ट्रेलिया के 384 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 54 और अजिंक्य रहाणे ने 48 रन की अहम पारियां खेली. कप्तान धोनी 24 और आर अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद लौटे धोनी और अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी की और भारत को हार से बचाया. मैच के ड्रा होने के बाद यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही. इससे पहले जोश हेजलवुड ने रहाणे का विकेट झटककर भारत को तगड़ा झटका दिया था. चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा. पुजारा 21 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. मिशेल जॉनसन ने उन्हें आउट किया.

स्टार्टिंग कुछ खास नहीं रही
मैच के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने आज नौवां विकेट मार्श के रूप में खोया वह 99 रन बनाकर रन आउट हो गए इससे पहले शमी ने हैरिस को धौनी के हाथों कैच लपकवा कर आठवीं सफलता दिलाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया मैदान में उतरी तो उसकी स्टार्टिंग कुछ खास नहीं रही. हालांकि अभी विराट कोहली 41 रन और रहाणे 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस समय टीम का स्कोर 78 रन पर 3 विकेट है. वहीं इससे पहले ओपनर मुरली विजय के रूप में भारत की तीसरा विकेट उस समय गिरा जिस समय भारत का स्कोर 19 रन था. इससे पहले ओपनर शिखर धवन शून्य पर ही वापस चले गए. जिस समय टीम इंडिया का स्कोर दो रन था उसी समय शिखर धवन का शॉट खेलना खतरनाक हो गया और वह रैयान हैरिस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद बैटिंग की कमान संभालने के लिए लोकेश राहुल लेकिन वह भी एक रन के निजी स्कोर पर जॉनसन की गेंद पर वॉटसन को कैच दे बैठे.

सीरीज में भारत 0-2 से पीछे
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 530 रन बनाए थे. हालांकि भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 465 रन बनाए थे. वहीं चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने सात विकेट पर 261 रन बनाए थे. वहीं कल चौथे दिन लंच के बाद बारिश के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक खेल बधित रहा था. इसे देखते हुए दिन में आधे घंटे देरी से खेल खत्म किया गया था और पांचवें दिन आधे घंटे पहले खेल शुरू करने का फैसला किया गया था. हालांकि ऐसा नहीं हो सका क्योंकि सुबह की बारिश

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk