सेल्समैन बनकर आए

प्रकाश पाठक पुत्र अशोक पाठक नेपाल का मूल निवासी है। महज छह महीने से आगरा की कालिन्दी विहार कॉलोनी एत्मादउदद्दौला कोमल प्रसाद के मकान में रह रहा है। प्रकाश पाठक ने पूरा मकान किराये पर ले रखा है। प्रकाश कांच के खिलौनों को बेचने का काम करता है। मकान के निचले हिस्से में कारीगर खिलौनों की पैकिंग करते हैं। थर्सडे दोपहर एक बजकर पन्द्रह मिनट पर दो युवक खिलौनों की सेल्स की बात करने को प्रकाश के पास आए। वह उन दोनों को लेकर ऊपर की मंजिल पर बने ऑफिस में ले गया। प्रकाश ने दोनों को माल दिखाने को कहा। दोनों युवकों ने नीचे खड़े अपने साथी को भी ऊपर बुला लिया। तीनों ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। दो बदमाशों ने पिस्टल निकालकर प्रकाश के मुंह के अंदर डाल दी।

बांधकर लूटा

इसी दौरान दो बदमाशों ने प्रकाश पाठक के हाथ-पैर बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया। कमरे में ही बने बाथरूम में बंद कर दिया। प्रकाश ने बताया कि बदमाश अलमारी को झटके से तोड़ उसमें रखे साठ हजार रुपए और दो सोने की अंगूठी निकाल ले गए। बदमाशों के जाने के बाद दरवाजों में उसने धक्का मारा और चिल्लाकर काम कर रहे लोगों को बुलाया तक कहीं जाकर उसे बंधनमुक्त किया गया।

दिन-दहाड़े की लूट

 दिन-दहाड़े लूट की सूचना पर सीओ छत्ता समीर सौरभ मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए। सीओ ने पीडि़त से तीनों बदमाशों के हुलिया के बारे में जानकारी ली। वहीं, लूट की घटना पर नजदीक के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि इस एरिया में पुलिस गश्त नहीं होती है।