अधिक वाहनों का नहीं कटा चालान

सिटी के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी में नए साल के जश्न पर बड़ी संख्या में लोग जुटते हैैं. ऐसे में शराब पीकर हुड़दंग व रफ ड्राइविंग आम सी बात हो जाती है, लेकिन पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के कारण एक दो घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. जश्न की रात को देर रात्री तक एसएसपी केवल खुराना, एसपी सिटी नवनीत सिंह भुल्लर, सीओ सिटी सहित कई अधिकारियों ने खुद मोर्चा संभाला. जगह वाहन चालकों की तलाशी ली गई. सिटी में कही भी ट्रैफिक बाधित हो न इस बात का विशेष ध्यान रखा गया. इस दौरान कई लोगों के चालान भी काटे गए.

एसएसपी ने दिए थे निर्देश

नए साल पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले साथ रफ ड्राइविंग करने वाले कम नहीं होते, जिनसे निपटने के लिए जिले के एसएसपी केवल खुराना ने सभी सीओ और एसओ को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें. सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीते दिखे. कोई शराब पीकर वाहन न चलाए इस पर विशेष ध्यान दें. सिटी में जगह-जगह एल्कोमीटर के साथ ट्रैफिक कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए गए थे.

पब्लिक और पुलिस के बीच नहीं हुई बहस

ट्रैफिक ऑफिस से मिले आंकड़ों पर नजर डालें तो थर्टी फस्र्ट की नाइट को सिटी में 22 वाहनों का एमवी एक्ट में चालान काटा गया. इसके अलावा 17 वाहनों का चालान काटकर 25 हजार रुपए कमाउंड किए गए. नौ पार्किंग में खड़े 55 वाहनों का चस्पा चालान किया गया. इस पूरे अभियान के दौरान पुलिस का अधिक फोकस सिटी के ट्रैफिक को मूवमेंट करने में अधिक रहा. इसके साथ ही पब्लिक और पुलिस के बीच भी किसी बहस की कोई खबर नहीं आई.

बाक्स

मौसम ने मजा किया किरकिरा

पहाड़ों की रानी मसूरी में बाहर से आए टूरिस्ट सबसे ज्यादा निराश दिखे. मौसम की दखलंदाजी के कारण पर्यटकों न्यू इयर सेलिब्रेशन का लुत्फ नहीं उठा पाए. शाम होते ही हल्की-हल्की हवाएं, फिर बंूदा-बांदी और उसके बाद तेज हवा. सेलिब्रेशन में सबसे बड़ी बाधा बनी, जिसके कारण यहां पहुंचे टूरिस्ट्स को कमरे से बाहर निकलने में खासी परेशानी हुई. हालांकि नई सुबह पर मौसम ने दोपहर में पूरा साथ दिया. यहां खिली धूप के साथ ठंड भी गिरावट दर्ज की गई.