डीडीयू के फाइन आट्र्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट की ओर से शुरू हुई इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस काफी अचीवमेंट भरी रही। प्रोग्राम में आए नेपाल की एकेडमी ऑफ फाइन आट्र्स के चांसलर किरन मानेन्द्र ने दोनों कंट्रीज के बीच नॉलेज एक्सचेंज के प्रोग्राम्स के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी को ऑफर किया। वीसी ने मौके पर ही इसे एक्सेप्ट किया। उन्होंने कहा की जल्द ही यूनिवर्सिटी इस संबंध में एमओयू साइन करेगी। डीडीयू और नेपाल की एकेडमी ऑफ फाइन आट्र्स के बीच एमओयू साइन होने से कई बेनिफिट होंगे। डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऐसा होने के बाद यहां के स्टूडेंट्स और टीचर्स नेपाल जाकर वहां की आर्ट के बारे में जानेंगे। जबकि नेपाल के टीचर्स और स्टूडेंट्स यहां आकर इंडियन कल्चर और आर्ट से अवेयर होंगे।

फाइन आट्र्स डिपार्टमेंट बनेगा फैकल्टी

यूनिवर्सिटी का फाइन आट्र्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट अभी तक आट्र्स फैकल्टी के अंडर में रन होता है। कॉन्फ्रेंस में वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने कहा कि वह इस संबंध में डिपार्टमेंट से प्रपोजल लेकर उसे अप्रूवल के लिए राज्यपाल को भेजेंगे। डिपार्टमेंट के फैकल्टी के रूप में डेवलप होने से यहां इससे रिलेटेड और कोर्सेज भी शुरू किए जा सकेंगे, जिससे स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

एआईवीएसी की हुई स्थापना

कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑल इंडिया विजुअल आट्र्स कांग्रेस की स्थापना भी की गई। इस दौरान मौजूद सभी गेस्ट्स ने प्रो। मनोज कुमार सिंह को सर्व सम्मति से कांग्रेस का अध्यक्ष स्वीकार किया। अन्य मेम्बर्स का चुनाव बाद में होगा। प्रो। मनोज ने कहा कि वह कांग्रेस की ओर से सरकार को एक प्रपोजल भेजकर विजुअल आर्ट काउंसिल की स्थापना करने का प्रयास करेंगे। यदि ऐसा होता है तो सभी ग्रेजुएट आर्टिस्ट्स को इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।