जूलॉजी की कॉपी गायब

अभी यूनिवर्सिटी के बीएससी फाइनल इयर के एग्जाम को खत्म हुए दो मंथ भी नहीं बीते हैं कि यूनिवर्सिटी कॉपियों के प्रति लापरवाह हो गई है। बीआरडीपीजी कॉलेज की बीएससी थर्ड इयर की जूलॉजी की कॉपी उनकी कस्टडी से गायब हो चुकी है। इससे एक तरफ जहां स्टूडेंट्स प्रॉब्लम में हैं, वहीं दूसरी ओर उनको यह टेंशन सताने लगी है कि अगर जल्दी कॉपी नहीं मिलती है तो उनका फ्यूचर अंधकारमय हो जाएगा।

64 स्टूडेंट्स का है मामला

यूनिवर्सिटी की इस बड़ी लापरवाही का असर एक दो नहीं बल्कि पूरे 64 स्टूडेंट्स पर पड़ेगा। इन सभी 64 स्टूडेंट्स का फ्यूचर तो डार्क में है ही साथ ही में बीटीसी के फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 अगस्त है, इसके साथ ही अदर कॉम्पटीटिव एग्जाम में पार्टिसिपेशन का मौका छूट रहा है वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने नेक्स्ट क्लास में एडमिशन से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

आनन-फानन में रिजल्ट हुआ डिक्लेयर

यूनिवर्सिटी की लापरवाही तब सामने आई जब उन्होंने आनन-फानन में अपना इनकंपलीट रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया। इसमें उन्होंने दो सब्जेक्ट के रिजल्ट तो डिक्लेयर कर दिए लेकिन जूलॉजी का नंबर नहीं चढ़ा हुआ था। जब स्टूडेंट्स ने इनकंपलीट रिजल्ट डिक्लेयर करने का रीजन पता करने की कोशिश की तो यह पता चला कि जूलॉजी की कॉपियां नहीं मिल रही हैं, जिसकी वजह से रिजल्ट इनकंपलीट डिक्लेयर कर दिया गया है, जैसे ही उसकी कॉपी मिलती है पूरा रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा। इस दौरान उनकी एग्जामिनेशन कंट्रोलर से कहा-सुनी भी हो गई।

वीसी से मिले स्टूडेंट्स

एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मनमानी और अपनी प्रॉब्लम को लेकर वेंस्डे को कॉलेज के स्टूडेंट्स पहले कमिश्नर और उसके बाद वीसी से मिले। कमिश्नर ऑफिस पर स्टूडेंट लीडर उमंग सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने कमिश्नर से मुलाकात की। उन्होंने एग्जामिनेशन कंट्रोलर की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्टूडेंट्स की माने तो कमिश्नर ने उन्हें कार्रवाई की मांग की है। वहीं वीसी प्रो। पीसी त्रिवेदी ने प्रॉब्लम को सॉल्व कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान अविनाश चौरसिया, संदीप पांडेय, आशुतोष, अनूप, सूर्यनारायण, प्रियंका, प्रीति, सान्या, प्रतिभा समेत सब्जेक्ट के सभी स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

कॉपियों का बंडल कहीं नीचे दब गया है। कॉपी ढूंढी जा रही है, जैसे ही मिलेगी उनका परीक्षाफल घोषित कर दिया जाएगा.

- एनएन त्रिपाठी, एग्जामिनेशन कंट्रोलर