नहीं दे पाएंगे जेएनयू का एंट्रेंस

यूनिवर्सिटी की एग्जाम डेट्स के साथ जेएनयू के एंट्रेंस एग्जाम की डेट्स क्लैश कर रही हैं। इसकी वजह से बहुत से स्टूडेंट्स अब यहां एडमिशन के लिए एंट्रेंस नहीं दे पाएंगे। अपने कैरियर के बारे में सोचकर स्टूडेंट्स इस समय काफी परेशान हैं। कुछ स्टूडेंट्स ने इस बारे में एग्जामिनेशन कंट्रोलर से बात भी की। लेकिन स्टूडेंट्स के अनुसार उन्होंने डेट्स में किसी भी तरह का चेंज हो पाने से साफ इंकार कर दिया।

परेशान हैं स्टूडेंट्स

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हर साल यहां के सैंकड़ों स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए अप्लाई करते हैं। अपना कैरियर बनाने के लिए यहां एडमिशन लेना इन स्टूडेंट्स का सपना होता है। इसके लिए यह लोग मार्केट से बुक्स और गाइड लेकर एंट्रेंस एग्जाम की प्रिपरेशन भी कर रहे हैं। लेकिन हाल में डिक्लेयर हुई डीडीयू के फाइनल एग्जाम की लिस्ट स्टूडेंट्स के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। जेएनयू में 20 मई को एमएससी फिजिक्स और 21 मई को एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के लिए एंट्रेंस एग्जाम है। यूनिवर्सिटी की बीएससी फाइनल इयर की कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि डीडीयू का 20, 21 और 22 मई तीनों ही डेट्स पर बीएससी फाइनल इयर का एग्जाम है। ऐसे में वह जेएनयू के एंट्रेंस में अपीयर नहीं हो सकती हैं।

अधूरा रह जाएगा जेएनयू का सपना

स्टूडेंट्स ने बताया कि स्कीम आने के बाद इन लोगों ने एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो। एनएन त्रिपाठी से मिलकर उनको अपनी प्रॉब्लम भी बताई है। लेकिन उन्होंने भी पॉजिटिव रिस्पांस नहीं दिया। प्रो। त्रिपाठी ने साफ कहा कि दूसरी यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम को देखकर यहां शेड्यूल नहीं बनाया जा सकता। हालांकि स्टूडेंट्स ने फिर भी अपनी एप्लीकेशन एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दी है। स्टूडेंट्स का कहना है कि अगर डीडीयू ने अपनी डेट्स में चेंजेज नहीं किए तो उनका जेएनयू में पढ़ने का सपना अधूरा रह जाएगा। इनमें माइक्रोबायोलॉजी की स्टूडेंट्स इसलिए भी परेशान हैं क्योंकि डीडीयू में इस सब्जेक्ट से पीजी नहीं है। इसलिए उनको तो कहीं और एडमिशन लेना मजबूरी है। लेकिन अगर यूनिवर्सिटी अपनी डेट्स में चेंज नहीं करती है तो उनके सामने बहुत प्रॉब्लम आ जाएगी।

लगातार 4 दिन फाइनल एग्जाम

बीएससी फाइनल इयर के कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिनके एग्जाम लगातार पड़ रहे हैं। वह भी एक दो नहीं बल्कि 4-4 एग्जाम। इसमें एक भी दिन का गैप नहीं मिल रहा। यह वह स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स का कॉम्बीनेशन लिया है। फाइनल इयर स्टूडेंट्स के सामने वैसे भी अपने ग्रेजुएशन मार्क्स को इंप्रूव करने का टेंशन रहता है। ऐसे में लगातार 4 एग्जाम देने से उनको गैप नहीं मिल पा रहा और वह प्रॉपर रिवीजन नहीं कर पाएंगे।

टाइम गैप के लिए दी एप्लीकेशन

जिन स्टूडेंट्स को लगातार एग्जाम देने हैं उनका 19 मार्च को इलेक्ट्रॉनिक फर्स्ट, 20 को फिजिक्स फर्स्ट, 21 को इलेक्ट्रॉनिक्स सेकेंड और 22 को फिजिक्स सेकेंड का एग्जाम है। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्होंने इस बारे में एग्जामिनेशन कंट्रोलर को एप्लीकेशन देकर यह रिक्वेस्ट की है कि उनके पेपर्स में एट लीस्ट 1-1 दिन का गैप दे दिया जाए। फिलहाल उनको कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला है।

Report by: shailesh.arora@inext.co.in