काफी सालों से चल रहा था सेंटर

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एजूकेशन फैकेल्टी कैंपस में इग्नू का स्टडी सेंटर था। यहां से हर साल सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स एडमिशन लेते थे। एबीवीपी के महानगर मंत्री उमंग सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी जबसे स्टेब्लिश हुई थी, तबसे यूनिवर्सिटी कैंपस में इग्नू का स्टडी सेंटर रन कर रहा था, अचानक इसके बंद हो जाने से काफी तादाद में स्टूडेंट्स को तो परेशानी होगी ही साथ ही आगे एडमिशन की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स को भी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

पढ़ाई का पता नहीं

यूनिवर्सिटी यूनिट के मंत्री योगेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी सिर्फ निर्माण का काम ही जानते हैं। पढ़ाई का तो गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कोई अता पता नहीं रहता है। स्टूडेंट्स लीडर शुभम सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन के मनमाने रवैये से स्टूडेंट्स तंग आ चुके हैं। उन्होंने आर-पार की लड़ाई की बात कही। इस दौरान घनश्याम शाही, दिग्विजय मणि, राहुल राय, तेज प्रताप, रोहन मिश्रा, दीपक आदि मौजूद थे।

इस मामले की जानकारी मुझे नहीं है। इसकी डीटेल लेने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।

एसके शुक्ला, रजिस्ट्रार डीडीयू