हजारों रुपए कर चुके हैं खर्च

डीडीयू और एफिलिएटेड कॉलेजेज के स्टूडेंट्स अपने फ्यूचर को लेकर काफी कांशस हैं और रिजल्ट न निकलने के बावजूद वह इसके लिए हजारों रुपए खर्च कर चुके हैं। बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट प्रभात ने बताया कि उसके रिजल्ट अब तक डिक्लेयर नहीं हो सके हैं। वहीं उसने दूसरी जगह एडमिशन के लिए फॉर्म भी डाल रखे हैं। एक जगह फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स को 1000 से 2000 रुपए तक खर्च आता है, वहीं एक स्टूडेंट कम से कम 2 या 3 कॉलेज में तो एप्लाई करता ही है। ऐसे में एडमिशन से पहले ही उसके हजारों रुपए खर्च हो चुके हैं। बावजूद इसके यूनिवर्सिटी उनके पैसे को बर्बाद कर ही रही है, साथ ही उनके फ्यूचर के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।

164 सब्जेक्ट्स पर मंडरा रहा है खतरा

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी और उससे एफिलिएटेड कॉलेज के लगभग 164 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट अभी कितना वक्त लगाएंगे यह कोई नहीं जानता। इसकी एक अहम वजह यह है कि इसमें 164 सब्जेक्ट्स पर मास कॉपिंग का आरोप है, ऐसे में इन 164 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट कब डिक्लेयर होंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। हां अलबत्ता इससे प्रॉब्लम स्टूडेंट्स को ही फेस करनी पड़ेगी, क्योंकि जब तक इन सब्जेक्ट्स के रिजल्ट क्लीयर नहीं होते तबतक स्टूडेंट्स का कहीं भी एडमिशन लेना पॉसिबल नहीं है।

एक मंथ से पहले डिक्लेयर होने के कोई चांसेज नहीं

मास कॉपिंग की जद में फंसे इन 164 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट की बात करें तो यह कब डिक्लेयर होंगे खुद यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार भी इसे बताने से कतरा रहे हैं। इसकी वजह भी है, वह यह कि यूनिवर्सिटी ने जिन रिजल्ट को मास कॉपी की वजह से रोका है, इसके लिए न तो अभी तक उन्होंने कोई कमेटी ही बनाई है और न ही इस मामले में कोई फैसला लिया है। ऐसे में रिजल्ट कब डिक्लेयर होंगे इसका कोई वक्त तय नहीं है। वहीं यूनिवर्सिटी के कुछ जिम्मेदारों की माने तो कमेटी बनने के बाद यूनिवर्सिटी को रिजल्ट डिक्लेयर करने में कम से कम एक मंथ का वक्त लगेगा। इससे एक बात साफ जाहिर है कि अक्टूबर के बाद ही यूनिवर्सिटी के रिजल्ट डिक्लेयर हो सकेंगे।

बाकी रिजल्ट भी नहीं हो सके हैं डिक्लेयर

इन 164 सब्जेक्ट्स के रिजल्ट की बात छोड़ दें तो यूनिवर्सिटी के बाकी रिजल्ट भी अब तक नहीं डिक्लेयर हो सकें है। यूनिवर्सिटी के ही एक जिम्मेदार ने बताया कि अब तक 60 परसेंट रिजल्ट ही डिक्लेयर हो सकें हैं। कुछ दिन पहले यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर प्रो.एनएन त्रिपाठी ने रिजल्ट डिक्लेयर करने के लिए 30 सितंबर का वक्त तय किया था, उनका कहना था कि इस वक्त तक मास कॉपी की जद में आए रिजल्ट को छोड़कर बाकी सभी रिजल्ट डिक्लेयर कर दिए जाएंगे, लेकिन जैसी यूनिवर्सिटी की चाल है और अब तक जो रिजल्ट डिक्लेयर हुए हैं उन्हें देखकर यह नहीं लगता है कि यूनिवर्सिटी अपने रिजल्ट दिए गए वक्त पर डिक्लेयर कर पाएगी।

मास कॉपी की जद में आए रिजल्ट

क्लास       नंबर ऑफ रिजल्ट

बीकॉम 2   -  1

बीकॉम 3   -  2

बीएससी 1  -  9

बीएससी 2  - 10

बीएससी 3  - 11

बीए 1       - 51

बीए 2       - 25

बीए 3       - 55

अभी तक रिजल्ट डिक्लेयर नहीं हो सके हैं। मैंने कई जगह एडमिशन के लिए फॉर्म भरे हैं। यदि रिजल्ट समय पर नहीं आए तो साल बर्बाद हो सकता है.

प्रभात, स्टूडेंट, बीए थर्ड इयर

report by : syedsaim.rauf@inext.co.in