किस सब्जेक्ट में भरें स्क्रूटनी का फॉमज़्

स्टूडेंट्स की टेंशन के पीछे यूं तो वजह की कोई कमी नहीं है, लेकिन अगर टॉप प्रियॉरिटी की बात की जाए तो स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा टेंशन स्क्रूटनी के लिए है। यूनिवसिज़्टी ने स्क्रूटनी के फॉमज़् भरने की डेट 31 अक्टूबर तय कर रखी है, लेकिन वेबसाइट पर रिजल्ट अवेलबल न होने की वजह से स्टूडेंट्स इस कनफ्यूजन में हैं कि वह स्क्रूटनी का फॉमज़् भरें भी तो किस सब्जेक्ट में और कैसे? क्योंकि जब तक उनके रिजल्ट नहीं आते तब तक उनका किसी भी सब्जेक्ट में फॉमज़् भरना पॉसिबल ही नहीं है।

स्क्रूटनी का फॉमज़् भी गायब

यूनिवसिज़्टी ने स्क्रूटनी के फॉमज़् भरवाने तो स्टाटज़् कर दिए, लेकिन शायद काम के बोझ तले वह फॉमज़् को अपलोड करना ही भूल गए। हालत यह है कि दो दिन बीतने के बाद भी यूनिवसिज़्टी की वेबसाइट पर स्क्रूटनी के फॉमज़् का लिंक अवेलबल नहीं हो पाया है। यूनिवसिज़्टी ने 1 अक्टूबर से फॉमज़् भरने के लिए डेट तय की थी और इसकी लास्ट डेट 31 अक्टूबर थी।