कछुए की चाल से डिक्लेयर हो रहे रिजल्ट

रिजल्ट के मामले में यूनिवर्सिटी फेल्योर साबित हो रही है। अभी फाइनल इयर के रिजल्ट जोकि सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट हैं और स्टूडेंट्स के फ्यूचर को बिगाड़ सकते हैं, वह भी पूरे डिक्लेयर नहीं हो सके है। फाइनल इयर के स्टूडेंट्स की बात करें तो उनको एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में एडमिशन लेना होता है, वहीं उनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें प्रोफेशनल कोर्सेज में एडमिशन लेने हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी है जिन्होंने जॉब के लिए अप्लाई कर रखा है और उन्हें अपने फॉर्म में मार्कशीट की फोटोकॉपी लगानी है। यह सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट को लेकर काफी परेशान है।

सेशन बीतने के बाद आएंगे रिजल्ट

यूनिवर्सिटी की बीए थर्ड इयर के स्टूडेंट उपेंद्र पांडेय ने बताया कि उसे नेक्स्ट क्लास में एडमिशन लेना था, लेकिन यूनिवर्सिटी के रिजल्ट डिक्लेयर नहीं होने की वजह से वह एडमिशन नहीं ले पा रहा है। वहीं आई नेक्स्ट की एफबी प्रोफाइल पर बीकॉम थर्ड इयर के स्टूडेंट सुदीप सिंह ने बताया कि उनका बीकॉम थर्ड इयर का रिजल्ट अभी तक पेंडिंग है। इसकी वजह से उन्हें एमबीए में एडमिशन का चांस गवाना पड़ा। सिर्फ यही नहीं बल्कि रिजल्ट न निकलने की वजह से सेमेस्टर सिस्टम के स्टूडेंट्स से लेकर और बीए, बीएससी और बीकॉम के सेकेंड और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स परेशान हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।