i impact

- डीडीयूजीयू वार्षिक परीक्षा के दौरान कंट्रोल रूम नहीं होने से छात्र व पैरेंट्स नहीं कर पा रहे थे कोई कंप्लेंट

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू व संबद्ध कॉलेजेज में शुरू हुई वार्षिक परीक्षा में गड़बड़ी की कंप्लेंट के लिए कंट्रोल रूम नहीं बनाए जाने की खबर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट में पब्लिश होने के बाद जिम्मेदारों ने आनन-फानन इसकी व्यवस्था कर दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर परीक्षा सामान्य विभाग ने बुधवार को कंट्रोल रूम-हेल्प सेंटर का गठन किया। साथ ही स्टूडेंट्स को ये भी सुविधा दी गई है कि वे कंट्रोल रूम की सात सदस्यीय टीम मेंबर्स के नंबर पर भी अपनी समस्या या कोई शिकायत कर सकते हैं।

डेली मेंटेन करना होगा रजिस्टर

कंट्रोल रूम के लिए सात सदस्यीय टीम तैनात की गई है। ये सभी सदस्य परीक्षा नियंत्रक कार्यालय, कुलपति कार्यालय, परीक्षा सामान्य विभाग, परीक्षा गोपनीय विभाग में तैनात हैं। इन सभी को निर्देशित किया गया है कि वह परीक्षा से संबंधित समस्या को डेली रजिस्टर में नोट करेंगे। वहीं नकल की शिकायत पर तुरंत केंद्रीय सचल दस्ता को जानकारी देंगे।

चालू रहेंगे नंबर

परीक्षा सामान्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगर कंट्रोल रूम के सदस्य अपना काम ठीक ढंग से नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इन सदस्यों के नाम जारी करने के पीछे मकसद यह है कि परीक्षार्थी या फिर केंद्राध्यक्ष को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। कंट्रोल रूम-हेल्प सेंटर के यह नंबर सुबह 7 से रात 8 बजे तक चालू रहेंगे।

इनसे कर सकते हैं शिकायत

1- अजय पाल सिंह - कार्यालय सहायक- 9451565223

2- देवी सिंह - कार्यालय सहायक- 9453033997

3- श्याम बिहारी - अधीक्षक, परीक्षा सामान्य विभाग- 9839120950

4- कौशल किशोर दुबे- सहायक अधीक्षक, परीक्षा गोपनीय विभाग- 9919234996

5- रामदरश - वरिष्ठ सहायक, परीक्षा सामान्य अनुभाग - 9936296204

6- विश्वदीपक श्रीवास्तव- कार्यालय सहायक - 9451412837

7- अमित सिंह कौशिक - कार्यालय सहायक - 9450014025

वर्जन

कंट्रोल रूम हेल्प सेंटर का गठन कर दिया गया है। सुबह 7 से रात 8 बजे तक छात्र अपनी शिकायत इन नंबर्स पर कर सकते हैं।

- डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक