- डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स ने दूसरा गेट खुलवाने के लिए प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन

GORAKHPUR: यूनिवर्सिटी का दूसरा गेट खुलवाने को लेकर शनिवार को हॉस्टलर्स और छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे छात्रों ने प्रशासनिक भवन का ताला बंद कर दिया। जिस कारण वहां का कामकाज ठप हो गया। काफी देर बाद पहुंचे चीफ प्रॉक्टर और स्टूडेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने स्थिति को बखूबी संभाला। घंटों तक चले प्रदर्शन के बाद वीसी के आदेश पर चीफ प्रॉक्टर ने दूसरा गेट खुलवाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

दो घंटे कार्य रहा बंद

पिछले कई महीने से डीडीयूजीयू का दूसरा गेट बंद चल रहा था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अराजक तत्वों का प्रवेश रोकने का तर्क दे गेट बंद कराया था। गेट बंद होने से व्बॉयज हॉस्टल, कसया रोड और देवरिया रोड की तरफ से आने वाले स्टूडेंट्स को काफी दिक्कत हो रही थी.छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने वीसी के सामने समस्या रखी थी, लेकिन गेट नहीं खुल सका। इससे नाराज स्टूडेंट्स ने शनिवार सुबह 10 बजे प्रशासनिक भवन के दोनों गेट का ताला बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद्र पांडेय के देर से पहुंचने पर और भड़क गए। मौके पर पहुंचे चीफ प्रॉक्टर और छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलदेव त्रिपाठी समेत तमाम छात्र नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। इस दौरान डिग्री, माइग्रेशन के अलावा विभागीय कामकाज करीब दो घंटे तक ठप रहा।

वर्जन

वीसी के आदेश के बाद दूसरा गेट खुलवा दिया गया है। लेकिन मेन गेट से उन्हीं स्टूडेंट्स को एंट्री मिलेगी जो आईकार्ड या फिर फीस की रसीद दिखाएंगे।

- प्रो। सतीश चंद्र पांडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू