- मसूरी के जंगल मिला ड्राइवर का शव

- पो‌र्स्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

MUSSOORIE : पहाड़ों की रानी मसूरी के किंक्रेग में एक पेट्रोल पंप के समीप स्थित पहाड़ी पर घने पेड़ों के बीच एक ड्राइवर का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी सिविल अस्पताल पहुंचाकर मामले की जांच में जुट गई।

हाथ की एक उंगली कटी हुई थी

थर्सडे दोपहर बाद पुलिस को किसी व्यक्ति ने किंक्रेग में मसूरी फिलिंग स्टेशन के समीप सड़क के ऊपर पहाड़ी में घने पेड़ों के बीच किसी व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मृतक औंधे मुंह जमीन पर मृत पड़ा था। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। एक हाथ की अंगुलियां कटी थी जिनमें निकला खून जम गया था। मृतक के शरीर के नीचे जमीन पर जैकेट बिछा था। कोतवाल आरएस खोलिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। मृतक रामचंद्र मांझी पुत्र भाबसिंह मांझी(उम्र लगभग फ्ख्) निवासी जसीखोल नावापाडा उड़ीसा का मूल निवासी था। वर्तमान में तुनधार क्यारकुली गांव में किराए पर रहता था।

फोटो- फ्0 एमएसआरपी-क् व ख्। घटनास्थल पर पड़ा रामचंद्र मांझी का शव।