--JE के शटडाउन लेने के बाद भी तार में दौड़ रहा था करंट

-फाल्ट ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा मिस्त्री आया चपेट में

VARANASI

पंचक्रोशी मार्ग पर बिजली पोल पर मरम्मत के दौरान हुई लापरवाही के चलते एक प्राइवेट बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौत हो गयी। क्षेत्रीय लोगों आरोप है कि क्षेत्र के जेई एलएन मौर्या ने शटडाउन लेने में लापरवाही बरती थी। शटडाउन लेने के बाद भी तार में करंट प्रवाहित हो रहा था।

मुआवजे की मांग

पाण्डेयपुर नईबस्ती में संतोष पाण्डेय प्राइवेट बिजली मिस्त्री को मंगलवार क्षेत्र के अवर अभियंता एलएन मौर्या ने शट डाउन लेने के बाद बिजली ठीक करने के लिए पोल पर भेजा था। इस दौरान अचानक करंट उतरने से संतोष की मौत हो गई। बताते हैं कि जेई ने फोन पर सूचित कर सप्लाई बंद कराया था। उसके बाद संतोष पोल पर चढ़ कर जैसे ही तार को छुआ तेज झटके से वह नीचे आ गिरा। थोड़ी देर में उसकी मौत हो गयी। घटना से उत्तेजित लोगों ने मौके पर पहुंचे जेई को घेर लिया और मुआवजे की मांग की।