बदबू आने की वजह से हुआ खुलासा

मंडलीय कारगार कैंपस में बंदी रक्षक कालोनी के ठीक सामने जेलर आवास है। जेलर आवास के ठीक बगल में एक खंडहर है। मंडे को बंदीरक्षकों ने खंडहर से आवारा जानवर की मौत के चलते बदबू आने की शिकायत जेलर से की थी। जेलर ने स्थानीय पार्षद को सूचना दी और स्थानीय पार्षद सफाई के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचे थे। खंडहर का दरवाजा तोड़ कर लोग अंदर दाखिल हुए तो सफाई कर्मचारियों के पैर ठिठक गए।

खंडहर में मिली युवक की लाश

कर्मचारियों को वहां सफाई के दौरान युवक के पैर नजर आए। बदबू के चलते सफाई कर्मचारियों ने काम रोक दिया और इसकी सूचना जेलर और शाहपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू की। युवक की मौत को ज्यादा दिन हो जाने के चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवक की डेडबॉडी की सूचना पाकर कैंपस में रहने वाले मदन सिंह का परिवार मौके पर पहुंचा। मदन सिंह का बेटा मृदुल सिंह विगत एक सप्ताह से लापता था। लेकिन उन्होंने डेडबॉडी देख उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि डेडबॉडी किसी और की थी।

दिन के उजाले में हटेगी डेडबॉडी

रात होने के चलते खंडहर से डेडबॉडी नहीं निकाली जा सकी। पुलिस का कहना है कि अब ट्यूजडे को डेडबॉडी निकाली जाएगी और उसकी पहचान कराई जाएगी। फिलहाल जेल कैंपस में डेडबॉडी मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। युवक की मौत अगर हत्या है तो डिपार्टमेंट के लिए बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर युवक वहां कैसे पहुंचा?

जेल कैंपस के बगल में स्थित खंडहर में बदबू आने पर पार्षद को सूचना दी गई थी। सफाई के दौरान वहां एक युवक की डेडबॉडी मिली। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। युवक की पहचान नहीं हो सकी।

राजेश कुमार मौर्या, प्रभारी जेलर