GORAKHPUR: चिलुआताल इलाके के मिर्जापुर गांव के पोखरे में मंगलवार सुबह 60 वर्षीया महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मिर्जापुर गांव के कुछ लोग सुबह पोखरे की तरफ गए थे। पोखरे के किनारे लगे शव पर उनकी नजर पड़ी। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद महिला की पहचान मुडि़ला उर्फ मुड़ेरा गांव के छोटेलाल सोनकर की 60 वर्षीया पत्‍‌नी शांति देवी के रूप में की। मृतका के बेटे गणेश की पत्‍‌नी आशा ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की। उसने बताया कि शांति देवी मानसिक रूप से बीमार थीं और उनका इलाज चल रहा था। परिजन हमेशा उनकी देखभाल करते रहते थे। रात करीब दो बजे वह अचानक घर से लापता हो गईं। खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चला। इसके बाद उनकी लाश मिलने की सूचना मिली। चिलुआताल थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।