- रोड कटिंग के बाद निर्माण नहीं होने से लाखों कानपुराइट्स मुसीबत झेलने को मजबूर

- मानसून में खतरनाक हो जाते हैं हालात, वॉटर लॉगिंग और रोड धंसने के अलावा हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं

- डीएम ने जलनिगम और पीडब्लूडी अफसरों की तय की जिम्मेदारी, रोड कटिंग करके दोबारा बनाने की निर्धारित हुई डेडलाइन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : रोड कटिंग और उसके बाद खुदी पड़ी सड़कों की वजह से कानपुराइट्स को रोजाना मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल इन्हीं सब वजहों से जगह-जगह वॉटर लॉगिंग, रोड धंसने के अलावा कई लोग दुर्घटना का भी शिकार हो गए थे। एक महीने बाद मानसून आने पर हालात और ज्यादा बिगड़ने वाले हैं। अबकी शहरवासियों को ऐसी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए डीएम डॉ। रोशन जैकब ने जल निगम व पीडब्लूडी अफसरों की जिम्मेदारी तय कर दी है। दोनों ही विभागों मानसून से पहले-पहले रोड कटिंग और उसे बनाने का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान कुल 8 प्रॉमिनेंट रूट्स आइडेंटिफाई किये गए हैं, जहां रोड कटिंग के साथ ही उन्हें दोबारा बनाया जाना है डेडलाइन के उल्लंघन पर जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय करके कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है।

रूट : गुरूदेव पैलेस चौराहा-चिडि़याघर-कम्पनी बाग

प्रपोज्ड वर्क : चित्रांशी चौराहे से पीएनबी चौराहे तक प्रपोज्ड

700 मीटर रोड कटिंग में से अब तक जल निगम ने

ख्भ्0 मीटर कटिंग की गई है।

डेडलाइन : जल निगम को फ्0 मई तक रोड कटिंग पूरा करने व

पीडब्लूडी को क्भ् जून तक रोड बनानी है।

--

रूट : विजय नगर चौराहे से नमक फैक्ट्री चौराहे तक

प्रपोज्ड वर्क : विजय नगर चौराहे से मरियमपुर मोड़ तक डबल

पुलिया विजय नगर तिराहा व राहुल स्वीट हाउस के

सामने तीन स्थानों पर जल निगम द्वारा रोड कटिंग

डेडलाइन : जल निगम को ख्भ् मई तक रोड कटिंग का काम पूरा

करने व पीडब्लू को क्0 जून तक कम्प्लीट करना है।

--

रूट : मॉल रोड

प्रपोज्ड वर्क : क्। मेघदूत होटल से बड़ा चौराहा के बीच म्भ्0 मीटर

में रोड बनाने का काम।

ख्। पराग डेरी से बर्रा बाईपास के बीच एक किमी में

से जल निगम 7म्0 मीटर रोड कटिंग की गई है।

डेडलाइन : क्। जल निगम फ् दिनों में पीडब्लूडी को फंड मुहैया

कराना है। पीडब्लूडी क्0 जून तक काम पूरा कर

सके।

ख्। जलनिगम से फंड मिलते ही ख्ब्0 मीटर रोड कटिंग

का काम पूरा किया जाए। फिर पीडब्लूडी के मद में

अप्रूव रिन्यूअल को रोड कटिंग के बाद किया जाए।

--

रूट : वीआईपी रोड

प्रपोज्ड वर्क : एल्गिन मिल से कम्पनी बार चौराहे के बीच एक

किमी में से ख्00 मीटर रोड कटिंग बाकी है।

डेडलाइन : जलनिगम को ख्भ् मई तक रोड कटिंग व उसे बनाने

का काम पूरा करना है।

--

रूट : पूर्वी कैनाल रोड

प्रपोज्ड वर्क : कैंट बोर्ड से एनओसी न मिलने से रेलवे क्रासिंग के

पास भ्00 मीटर सीवर लाइन बिछाने का काम लटका है।

डेडलाइन : प्रपोज्ड एनओसी के मद्देनजर पीडब्लूडी टारगेट अचीव

करे।

---

रूट : चन्द्रिका देवी चौराहा से गांधी पार्क हलीम कॉलेज से

प्रेमनगर चौराहा

प्रपोज्ड वर्क : जलनिगम द्वारा कुल क्भ्00 मीटर में से ब्00 मीटर

वॉटर सप्लाई को रोड कटिंग का काम बाकी है।

डेडलाइन : जलनिगम को एक जून तक उक्त रोड कटिंग और

कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया जाना है।

--------------------------------------

रूट : संगीत टॉकीज से ज्वाला देवी स्कूल होते हुए लेनिन पार्क

प्रपोज्ड वर्क : जलनिगम कुल 700 मीटर में से ब्00 मीटर वॉटर

सप्लाई के लिए रोड कटिंग का काम बाकी है।

डेडलाइन : क्0 जून तक रोड कटिंग और बनाने का काम।

-----------------------------------

रूट : चुन्नीगंज चौराहा से अहिराना तिराहा ग्वालटोली तक

प्रपोज्ड वर्क : जल निगम कुल एक किमी में से भ्भ्0 मीटर वाटर

सप्लाई को रोड कटिंग का काम बाकी है।

डेडलाइन : फ्0 मई तक जलनिगम को रोड कटिंग और उसे

बनवाना है।

----------------------------------------