-सभी 6 जोन के सेनेट्री इंस्पेक्टर को 15 जून तक का दिया गया था वक्त, किसी ने भी नहीं दी रिपोर्ट, कार्रवाई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : मानसून शहर में दस्तक देने को तैयार है, लेकिन नाला सफाई अब तक पूरी नहीं हो सकी है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी 6 जोनों के सेनेट्री इंस्पेक्टर को 15 जून तक का अल्टीमेटम देकर रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन डेडलाइन निकलने के बाद भी किसी भी सेनेट्री इंस्पेक्टर ने सफाई को लेकर रिपोर्ट तक नहीं दी है. इसको लेकर सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय कुमार ने बताया कि लापरवाह इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 15 जून तक हर हाल में नाला सफाई का कार्य पूरा किया जाना था.

80 परसेंट कायर् ही पूरा

नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को 941 नालों की सफाई करनी थी. लेकिन सैकड़ों नाले और नालियां ऐसी हैं, जिनमें अब फिर से सिल्ट आ चुकी है. पिछले दिनों रफाका नाला सफाई के बाद फिर से नाले में भारी सिल्ट जमा हो गई थी. इसे नगर आयुक्त ने खुद पकड़ा था. क्योंकि नाले की सफाई तली से नहीं की गई. वहीं अभी तक नाला सफाई को 80 परसेंट कार्य ही पूरा हो पाया है. इससे यह तय हो गया है कि बारिश में शहर का डूबना इस बार फिर से तय है.