PATNA : सहदेई बुजुर्ग में हुए रेल हादसे के दूसरे दिन क्रेन से बोगियों को हटाया गया। वहीं गाडियों के आवागमन के लिए एक रेल पटरी को शुरू कर दिया गया है। ट्रैक शुरू करने से पहले इस पर मालगाड़ी चलाकर डेमो लिया गया। इसके बाद डीजल ट्रेन को उस रूट से शुरू कर दिया गया है। वहीं सुरक्षा को देखते हुए ओएचई लाइन को अभी शुरू नहीं किया गया है। इलेक्ट्रिक ट्रेन को डायवर्ट कर दिया गया है।

ये ट्रेनें रहेगी डायवर्ट

नई दिल्ली गुवाहाटी पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति (12502) अपने निर्धारित मार्ग दानापुर-हाजीपुर बरौनी के बजाए परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा-बरौनी के रास्ते चलाई जा रही है।

डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी संख्या (12423) डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरौनी हाजीपुर -दानापुर के बजाए परिवर्तित मार्ग बरौनी-मोकामा-दानापुर के रास्ते चलेगी।

कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13137 कोलकाता आजमगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बरौनी-हाजीपुर के बजाए परिवर्तित मार्ग बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते जाएगी।

आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग दानापुर-हाजीपुर-बरौनी के बजाए परिवर्तित मार्ग दानापुर-मोकामा-बरौनी के रास्ते चलाई जाएगी।

तो सीमांचल बन जाती कुंभ एक्सप्रेस

सीमांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के एक दिन बाद सोमवार को कुंभ एक्सप्रेस बाल-बाल बच गई। जसीडीह-झाझा रेलखंड के बीच कुंभ एक्सप्रेस टूटी पटरी पर धड़धड़ाती हुई गुजर गई। इसके बाद हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरने वाली थी तभी ट्रैकमैन इंद्रजीत कुमार ने टूटी पटरी देखकर लाल झंडी लगा कर उसे रोक दिया। बाद में पटरी को दुरुस्त कर रेल यातायात सामान्य किया गया। जसीडीह-झाझा रेलखंड पर तीन महीने में पटरी टूटने की यह तीसरी घटना है। पहली घटना बीते 18 नवंबर को किलोमीटर संख्या 338/33 के पास हुई थी। दूसरी घटना 23 दिसम्बर की है जिसमें किलोमीटर संख्या 341/1-3 के समीप पटरी टूटने के कारण परिचालन बाधित रहा था।