फैक्ट्री के बाहर छोड़ भागे

विपिन शर्मा 20 साल पुत्र हरप्रसाद शर्मा निवासी श्याम नगर नरायच एत्माउद्दौला का है। विपिन आरएस गुप्ता की पायल फैक्ट्री में क ाम करता है। जो गरीब नगर वॉटरवक्र्स में बनी हुई है। फैक्ट्री में करीब 80 मजदूर काम करते हैं। जिसमें लोहे की पायल बनाने का काम होता है। सैटरडे मॉर्निंग में विपिन शर्मा अपने साथी गुड्डू, प्रदीप, डोरीलाल रानू के साथ नौ बजे फैक्ट्री पहुंच गया। पायल को बनाने वाली मशीन को विपिन चालू करने के लिए हाथ लगाया तो बिजली का करंट लग गया। विपिन की आवाज भी नहीं निकल पाई। करंट के जोरदार झटके से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी खबर साथी मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक को दी। मालिक संतोष गुप्ता, नीरज गुप्ता, राकेश गुप्ता आनन-फानन में फैक्ट्री आए। लाश को फैक्ट्री के बाहर रखकर गेट बंद कर भाग गए।

अकेला था कमाने वाला

विपिन की उम्र अभी काम करने वाली नहीं थी। लेकिन, घर की माली हालत ठीक नहीं होने के चलते उसे पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करनी पड़ रही थी। विपिन का छोटा भाई विष्णु 13 साल का है। जो मंद बुद्धि है। दो छोटी बहने हैं जिनके पढ़ाने की जिम्मेदारी विपिन पर ही थी। पिता ट्रक की बॉडी बनाने का काम करता है। मां भी मेहनत मजदूरी करती है। विपिन ही किसी तरह काम कर परिवार को चला रहा था।

कल ही हुई थी सगाई

विपिन शर्मा की फ्राइडे को सगाई हुई थी। जिसके कारण वह बहुत खुश था। उसके दोस्त उससे पार्टी लेने की कह रहे थे। चारों दोस्त शनिवार को फैक्ट्री से काम समाप्त कर फिल्म देखने का मूड बना रहे थे। पिता बेटे की शादी को लेकर तैयारी में लगा हुआ था। बेटे की मौत की खबर सुन कर पिता बेहोश हो गया। रिश्तेदारों को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर आ गए।

गेट पर किया हंगामा

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विपिन के पड़ोसी और रिश्तेदारों ने फैक्ट्री के दरवाजे पर लाश को रखकर हंगामा करने लगे। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। मजदूर फैक्ट्री मालिक को बुलाने की कह रहे थे। लोग आक्रोशित होकर फैक्ट्री में तोड़-फोड़ करने की कह रहे थे। काफी देर के बाद भी जब घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची तो भीड़ हाइवे पर जाम लगाने को जाने लगी।

रोड जाम के बाद पुहंची पुलिस

परिजनों के लाश को हाइवे पर रखकर जाम लगाने की सूचना पर सर्कि ल का फोर्स पहुंच गया। भीड़ पुलिस को देखकर उग्र हो गई। भीड़ ने पुलिस के अधिकारियों को घेर लिया। फैक्ट्री मालिक को पकड़कर लाने की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाया जाए। सीओ आशुतोष द्विवेदी ने किसी तरीके से भीड़ को शांत कराया। परिजनों को भरोसा दिलाया कि फैक्ट्री मालिकों से उचित मुआवजा दिलवाया जाएंगा। सीओ के अश्वासन पर परिजनों ने लाश को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने विपिन के शव का पंचनामा भर पीएम हाउस भेज दिया।