-मीट कारोबारी की पुलिस टॉर्चर से मौत के मामले में परिजनों की तहरीर पर हुई रिपोर्ट

-पार्षद पति को मिली जमानत, पुलिस ने दलाल बड़े को भी लिया हिरासत में

BAREILLY: मीट कारोबारी सलीम उर्फ मुन्ना कुरैशी की पुलिस टार्चर मौत मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दो सिपाहियों श्रीपाल और हरीशचंद्र और पार्षद पति फिरदौस अंजुम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि फिरदौस अंजुम को अधिकारियों के नाम पर रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन अभी वह जेल से बाहर नहीं आया है, क्योंकि पुलिस ने मुन्ना कुरैशी की मौत के मामले में रिपोर्ट भेज दी है। वहीं फ्राइडे रात पुलिस ने दलाल बड़े को भी हिरासत में ले लिया है।

एम्स में हुई थी मौत

बता दें कि एक सप्ताह पूर्व कांकरटोला के सिपाही श्रीपाल और पुलिस लाइंस का सिपाही हरीशचंद्र मुन्ना कुरैशी को पार्षद पति फिरदौस अंजुम के बारात घर में लेकर गए थे। यहां पर गौकशी के लिए रुपयों की डिमांड की गई थी। रुपए न देने पर टार्चर किया था, जिससे मुन्ना की हालत खराब हो गई थी। मुन्ना का कई हॉस्पिटल में इलाज चला लेकिन उसकी थर्सडे सुबह एम्स के हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने सिपाहियों और पार्षद पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में चौकी इंचार्ज और दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था। बड़े व अंजुम ने घायल मुन्ना को हॉस्पिटल लेकर जाते वक्त भाई का सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया था। उसी कागज पर सिपाहियों के खिलाफ तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई गई।