पति समेत ससुरालियों पर दहेज के लिए मारकर टांगने का आरोप

पति ने कहा देहरादून घूमने के बाद वहीं रहने के लिए करती थी झगड़ा

BAREILLY

: शादी के नौ महीने बाद ही सुभाषनगर स्थित ससुराल में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। ससुरालियों की सूचना पर परिजन पहुंचे तो शव जमीन पर पड़ा मिला। शव देख मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या की बात कही। जबकि ससुराली खुदकशी की बात कह रहे है। सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पति को पुलिस ने बैठा लिया है।

निजी कंपनी में करता है जॉब

सुभाषनगर नाले पर रहने वाले हरपाल सब्जी विक्रेता हैं। उनके पांच बेटी और एक बेटा है। दूसरी नंबर की बेटी रिंकी उर्फ प्रीती की शादी नौ महीने पहले उन्होंने राजीव कॉलोनी निवासी योगेश से की थी। योगेश तीन भाइयों में सबसे छोटा है और निजी कंपनी में नौकरी करता है। सबसे बड़ा भाई नरेंद्र पिता की जगह रेलवे में फिटर के पद पर है। शनिवार शाम रिंकी का जेठ नरेंद्र अपने कमरे में दो बेटों के साथ लेटा था। जेठानी लक्ष्मी सास आशा के साथ छत पर रजाई गद्दों की सफाई कर रही थी। करीब साढ़े चार बजे वह नीचे उतरी और रिंकी को आवाज दी। आहट नहीं मिलने पर वह रिंकी के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह खुला था। अंदर जाने पर अंधेरा था। जैसे ही जिठानी ने कमरे की लाइट जलाई उसकी चीख निकल गई। रिंकी का शव कमरे में कुंडे के सहारे साड़ी के फंदे पर लटक रहा था। शोर सुनकर जेठ व आसपास के लोग पहुंचे और शव रिंकी को नीचे उतारकर अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.पति को देहरादून में नौकरी कर वहीं रहने की कर रही थी जिद पति ने बताया कि रिंकी का मन ससुराल में नहीं लग रहा था। वह अलग मकान लेकर रहने की बात कर रही थी जबकि उसका वेतन आठ हजार था। मकान खरीद नहीं सकता था। वह परिवार के साथ ही रहने के लिए कह रहा था। जिसको लेकर रिंकी झगड़ा करती थी। पिछले महीने वह पति रिंकी को लेकर देहरादून में रहने वाले जीजा के पास गया। जहां पांच दिन रिंकी को घुमाया तो रिंकी देहरादून में ही नौकरी करने व रहने की जिद पर अड़ी थी। फिलहाल रिंकी ने खुदकशी क्यों कि इसका कारण पता नहीं चल सका। वहीं मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ महीने पहले रिंकी गर्भवती थी तो ससुरालियों ने उसका गर्भपात भी करा दिया था।