10 में से आठ मौतें बीड़ी पीने से

रिपोर्ट के अनुसार 7.7 फीसदी मौतें बीड़ी पीने की वजह से हुई. यानी तंबाकू सेवन से मरने वालों में तकरीबन हर आठवां व्यक्ति बीड़ी पीने वाला था. पिछले 100 सालों में 4.4.52 ट्रिलियन सिगरेट और 40.3 ट्रिलियन बीड़ी का प्रोडक्शन किया गया. शोधकर्ताओं का कहना है कि आंकड़े न्यूनतम स्तर पर हैं. इसके बावजूद ये इतनी बड़ी संख्या में हैं.

2010 में ही 605 अरब बीडि़यां

भारत में बीड़ी के कारण ज्यादातर युवाओं की मौत हो जाती है. एक समय था जब भारत में बीड़ी का उत्पादन .55 ट्रिलियन था जो लगातार बढ़ते हुए 1 ट्रिलियन तक पहुंच गया. हालांकि 1998 और उसके बाद के सालों में बीड़ी उत्पादन में कमी आई. 2010 में ही करीब 605 अरब बीडि़यां बनाई गई.

National News inextlive from India News Desk