-मारकण्डे महादेव दर्शन को जा रही दो महिलाओं की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गई जान

-सड़क पर पड़ी गिट्टी पर चढ़कर जाने के दौरान तार छू जाने से हुई घटना

VARANASI

चौबेपुर के कैथी गांव स्थित मारकण्डे महादेव मन्दिर में शुक्रवार को दर्शन करने जा रहीं दो महिलाओं की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों की लाश देख मजदूरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया।

गाजीपुर की थीं रहने वाली

कैथी के पास एनएचआई वाराणसी- गोरखपुर हाईवे निर्माण के लिए प्लांट लगाया गया है। वहीं हर ओर जमीन गिट्टियां पड़ी हुई हैं। दोनों महिलाएं सुबह करीब नौ बजे बीच के रास्ते से जा रही थीं। इस बीच गिट्टी पर चढ़कर आगे बढ़ने के दौरान दोनों ऊपर से गुजरे क्क् हजार बोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। करंट लगने से दोनों महिलाएं बुरी तरह झुलस गई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घंटों बाद प्लांट के एक मजदूर की नजर लाश पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौबेपुर एसओ कुलदीप दूबे ने पहुंचकर उगापुर उपकेन्द्र से बिजली सप्लाई बंद कराई और लाश को कब्जे में लेने के बाद शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। पुलिस के मुताबिक थाने पहुंचे परिजनों ने दोनों महिलाओं की पहचान सुभावती देवी (ब्भ् वर्ष) पत्‍‌नी शिवनारायण शर्मा और उर्मिला देवी (ब्ब् वर्ष) पत्‍‌नी गोविंद प्रजापति के रूप में की। शिवनारायण बीएसएफ के जवान हैं। दोनों महिलाएं गाजीपुर की रहने वाली थीं।