- आर्मी जवानों ने निकाला शव मुश्किल से शव

- आरवीसी सेंटर में कक्षा आठ का स्टूडेंट

- बेटे की मौत से घर में मचा कोहराम

Meerut: सोफीपुर गांव में फायरिंग रेंज के पास जन्माष्टमी झांकी के लिए मिट्टी खोदते समय क्ख् वर्षीय स्टूडेंट मिट्टी की ढांग के नीचे दब गया। आर्मी जवानों ने बच्चे को सकुशल निकालने का भरसक प्रयास किया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया। देर शाम परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

क्या है मामला

सोफीपुर गांव निवासी क्ख् वर्षीय अभिषेक पुत्र आंनद आर्मी के आरवीसी सेंटर स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। रविवार को जन्माष्टमी के त्योहार के चलते गांव में मंदिर पर झांकी बनाने व सजाने के लिए अभिषेक सुबह दस बजे अपने भाई आठ वर्षीय आशू व पड़ोसी दोस्त दस वर्षीय हैप्पी के साथ लालकुर्ती थाना क्षेत्र में स्थित फायरिंग रेंज के पास मिट्टी लेने के लिए जा पहुंचा। हैप्पी व आशू अलग-अलग ढांग में घुसकर मिट्टी निकालने लगे, जबकि अभिषेक एक गहरी ढांग में जा घुसा। इसी दौरान ढांग गिर गई और अभिषेक मिट्टी की बड़ी ढांग के नीचे दब गया। भाई को मिट्टी दबा देख आंसू व हैप्पी ने अभिषेक को निकालने का प्रयास किया लेकिन डर से घबरा गए। घटना के आधा घंटे बाद आर्मी के कई जवान घूमते हुए घटनास्थल की ओर गए तो दोनों बच्चे उन्हें रोते दिखे। आर्मी जवानों ने बच्चों से रोने का कारण पूछा। पूछताछ के बाद आर्मी के जवानों ने आनन-फानन में अभिषेक को मिट्टी से बाहर निकाला। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जवान अभिषेक को उठाकर पास ही स्थित डॉक्टरों के पास पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।