इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित एक मस्जिद के अंदर बम विस्फोट हो गया। इस धमाके के बाद चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि विस्फोटक डिवाइस पख्तूनाबाद में रहमानिया मस्जिद के अंदर लगाया गया था और बम तब फटा जब शुक्रवार को लोग मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर निकल रहे थे। जियो न्यूज ने शनिवार को बताया कि बम धमाके में मरने वालों में मस्जिद का मौलवी भी शामिल हैं। इस घटना के बाद पाकिस्तान में

आतंकवाद निरोधक विभाग ने शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पाकिस्तान : लाहौर में मजार के बाहर आत्मघाती हमला, पांच पुलिसकर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

करीब तीन किलो विस्फोटक सामग्री का किया गया इस्तेमाल

फिलहाल, किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पख्तूनाबाद पुलिस स्टेशन एसएचओ तौसीफ फरमान ने बताया कि मौलवी की कुर्सी पर एक विस्फोटक डिवाइस लगाया गया था, जो प्रार्थना शुरू होने से पहले फट गया। प्रधानमंत्री इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने इस विस्फोट की कड़ी निंदा की है। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हमले में दो से तीन किलो तक विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले 8 मई को पाकिस्तान के लाहौर में एक प्रमुख मजार के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था, जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस धमाके में 25 लोग घायल हुए थे और चार पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई गई थी।

International News inextlive from World News Desk