Army public school become debate king

Debate competition 

Allahabad: देखने में ये छोटे हंै, लेकिन भारत और चीन के बीच संबंधों से जुड़े मुद्दों की समझ इनके पास है। देश का चीन के साथ संबंध बेहतर होने से फायदे और नुकासान भी इन्हें पता है। इन सबको देखकर ये बिल्कुल नहीं लगता कि यह इतनी कम उम्र के है। छोटी उम्र में बड़ी समझ का नजारा सैटरडे को सिटी के एक होटल में देखने को मिला। सेंट मैरिज कॉनवेन्ट स्कूल घूरपुर की ओर से ऑर्गनाइज किए गए सातवें स्व.डीएन अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल डिबेट प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने आए स्टूडेंट्स की समझ और उनका इंटरनेशनल मुद्दों को लेकर कमांड काबिले तारीफ रहा. 

20 schools के students ने किया participate
डिबेट कॉम्पिटीशन में डिस्ट्रिक्ट के 20 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। शुरुआत शकुंतलादेवी एजूकेशन सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट मीता अग्रवाल,चार्टेड एकाउंटेंट विनायक टंडन, धनंजय शर्मा और ले.कर्नल जेपीएस चीमा आदि दीप प्रज्जवलित करके किया। क्या हमें चीन के साथ व्यापारिक संबंध रखना चाहिए या फिर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जैसे सब्जेक्ट के पक्ष में बोलने उतरी टीम ने कई ऐसे फैक्ट्स लोगों के सामने रखे, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि अगर हम चीन से अपने बेहतर संबंध बनाए रखते है, तो एक दिन हम भी विकसित देश बन जाएंगे। विपक्ष में बोलने वाली टीमों ने भी जोरदार टक्कर देते हुए कहा कि चीन की रणनीति भारत पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की है। इसका प्रमाण भी हमारे सामने है। चीन की सस्ती एवं क्षीण उत्पादन प्रणाली के समक्ष बौनी साबित हो रही है। जिस कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और उन्नतशील अर्थव्यवस्था मंद गति से खत्म हो रही है. 

लास्ट में डिक्लेयर किए गए विनर्स में आर्मी पब्लिक स्कूल की अरीना अरोरा को फस्ट प्राइज मिला। एमएमसी घूरपुर के अंशुमान अवस्थी सेकेण्ड और बेथनी कांवेंट स्कूल के दिव्यांशु मणि त्रिपाठी को थर्ड प्लेस मिला। अंशुमान को बेस्ट इंटरजेक्शन प्राइज भी मिला। प्रिंसिपल आशीष रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया. 


रेलवे का चक्रव्यू

Railway planned a drive

Allahabad: रेलवे अब बेटिकट पैसेंजर्स को चक्रव्यूह बनाकर रोकने की प्लानिंग में है। सैटरडे को इसकी शुरुआत भी हो गई। नुकसान से टेंशन में आई रेलवे ने इनकम बढ़ाने के लिए यह चक्रव्यूह बनाया है। इसमें बेटिकट पैसेंजर्स को लगाम लगाने की प्लानिंग है। सैटरडे को जहां चीफ कमर्शियल मैनेजर विजयी राम ने खुद ही मोर्चा संभाला, वहीं दूसरी तरह रेलवे के अफसरों ने रनिंग ट्रेनों में भी ताबड़तोड़ बेटिकट पैसेंजर्स के खिलाफ अभियान चलाया है। दोनों जगह मिलाकर करीब 50 हजार रुपए का जुर्माना रेलवे ने वसूल किया है.

सेल में करीब 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी 
रेलवे के सीनियर सोर्स ने बताया कि एनसीआर में टिकट सेल से अपेक्षाकृत इनकम नहीं हो रही है। वहीं दूसरी तरफ विजिलेंस ने भी रिपोर्ट दी है कि ट्रेनों में अगर बेटिकट चलने वाले पैसेंजर्स को रोका जाए तो इनकम में ग्रोथ हो सकती है। जिसके बाद नार्थ सेंट्रल रेलवे की कमर्शियल विंग हरकत में आ गई है। रेलवे को उम्मीद है कि इन ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान से टिकट सेल में करीब 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है. 
20 schools के students ने किया participate

डिबेट कॉम्पिटीशन में डिस्ट्रिक्ट के 20 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। शुरुआत शकुंतलादेवी एजूकेशन सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट मीता अग्रवाल,चार्टेड एकाउंटेंट विनायक टंडन, धनंजय शर्मा और ले.कर्नल जेपीएस चीमा आदि दीप प्रज्जवलित करके किया। क्या हमें चीन के साथ व्यापारिक संबंध रखना चाहिए या फिर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जैसे सब्जेक्ट के पक्ष में बोलने उतरी टीम ने कई ऐसे फैक्ट्स लोगों के सामने रखे, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता था कि अगर हम चीन से अपने बेहतर संबंध बनाए रखते है, तो एक दिन हम भी विकसित देश बन जाएंगे। विपक्ष में बोलने वाली टीमों ने भी जोरदार टक्कर देते हुए कहा कि चीन की रणनीति भारत पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने की है। इसका प्रमाण भी हमारे सामने है। चीन की सस्ती एवं क्षीण उत्पादन प्रणाली के समक्ष बौनी साबित हो रही है। जिस कारण देश में बेरोजगारी बढ़ रही है और उन्नतशील अर्थव्यवस्था मंद गति से खत्म हो रही है. 

अरीना अरोरा को फस्ट प्राइज 

लास्ट में डिक्लेयर किए गए विनर्स में आर्मी पब्लिक स्कूल की अरीना अरोरा को फस्ट प्राइज मिला। एमएमसी घूरपुर के अंशुमान अवस्थी सेकेण्ड और बेथनी कांवेंट स्कूल के दिव्यांशु मणि त्रिपाठी को थर्ड प्लेस मिला। अंशुमान को बेस्ट इंटरजेक्शन प्राइज भी मिला। प्रिंसिपल आशीष रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया.