-तीन दिवसीय विशाल जागरण के लिए पूरी हो गई तैयारियां

-माता भद्रकाली-देवी भगवती मंदिर परिसर में होगा आयोजन

MUSSOORIE : साढ़े छह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माता भद्रकाली-देवी भगवती मंदिर प्रांगण देबीकोल में तीन दिवसीय विशाल जागरण आगामी म् से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है। मंदिर समिति के महामंत्री सुल्तान सिंह रावत तथा कोषाध्यक्ष अनिल बिजल्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि म् अप्रैल को प्रात: ग्यारह बजे जागरण का शुभारंभ होगा, जबकि समापन 8 अप्रैल को दोपहर बाद ख् बजे हवन तथा माता की आरती के साथ होगा। इसके अलावा प्रतिदिन प्रवचन, तथा सांध्य आरती भी देबीकोल पहाड़ी पर स्थित मंदिर परिसर में होगी।

पैदल भी करनी है यात्रा

जागरण में प्रमुख रूप से काण्डी, ºरक, सुरांसू, खरसोन, बणगांव, मेलगढ़, जैद्वार, सड़ब, बेल, परोगी, बुराड़ी, गरखेत, ठाल, कोटी, पाब, टटोर, फफरोगी, चिलामू, मसोन, सुमनक्यारी, नैनबाग, खरसोनक्यारी, बंदरकोट आदि निकटवर्ती गावों के हजारों ग्रामीण भाग लेंगे। नैनबाग के समीप सुरांसू तथा बंदरकोट होते हुए काण्डी मल्ली गांव तक मोटर मार्ग से पहुंचा जा सकता है। आगे की यात्रा पैदल करनी होती है। भगवती जागरण में मुख्य पुजारी की भूमिका में पं। देशराज शास्त्री, मंदिर के पुजारी पं.ब्रह्मानंद बिजल्वाण होंगे।