कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सलाहकार पैनल के अध्यक्ष, हाई पफार्मेंस मैनेजर, टीम निदेशक या मुख्य कोच कुछ भी बनाए जा सकते हैं. इस बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोच सहित राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ की घोषणा छह जून तक कर दी जाएगी. इसके एक दिन बाद टीम बांग्लादेश दौरे पर रवाना होगी.  ठाकुर ने यहां आइपीएल संचालन परिषद की बैठक के बाद कहा, ‘सौरव ने भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान दिया है. वह महान क्रिकेटर हैं. इंतजार करना सही रहेगा और जो भी फैसला किया जाएगा वह भारतीय क्रिकेट के हित में होगा. सौरव और कोच की भूमिका को लेकर मीडिया में काफी अटकलबाजी लग रही है. इस पर फैसला करने के लिए हमें कुछ समय दीजिए.’ ठाकुर ने कहा कि टीम इंडिया पांच जून को यहां आएगी. अगले दिन फिटनेस टेस्ट होगा और टीम सात जून को बांग्लादेश रवाना होगी. टीम निदेशक, कोच और सहयोगी स्टाफ की घोषणा इससे पहले की जाएगी.

भारत-पाकिस्तान सीरीज की बहाली के बारे में ठाकुर ने कहा कि कई मुद्दों को निबटाया जाना बाकी है और आपसी सहमति के बाद ही दौरा होगा. उन्होंने कहा, ‘पीसीबी प्रमुख ने डालमिया और फिर मुझसे मुलाकात की थी. उन्होंने कुछ मसले उठाए थे. कई चीजें हैं जिन पर गौर किया जाना है. कुछ मुद्दों पर समझौता हो जाने के बाद हम औपचारिक घोषणा कर देंगे.’

सचिन तेंदुलकर को सलाहकार समिति में लेने संबंधी खबरों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘हम सलाहकार बोर्ड के लिए कई क्रिकेटरों से बात कर रहे हैं. हम कोई फैसला करने से पहले इंतजार कर रहे हैं. बाद में एक औपचारिक समिति गठित कर दी जाएगी.’ उन्होंने इस अवसर पर मौजूद आइपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला की भी आइपीएल-8 के बिना विवादों के आयोजन के लिए तारीफ की. ठाकुर ने कहा, ‘आइपीएल सत्र रविवार रात समाप्त हो गया. आइपीएल-8 बहुत सफल रहा. सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तरफ से प्रयास किए और चेयरमैन ने दिन रात काम किया. शुक्ला के सक्षम नेतृत्व में यह विवाद मुक्त टूर्नामेंट रहा.’

चैंपियंस लीग पर फैसला नहीं

बीसीसीआइ चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट के खत्म करने पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं ले सका है. ठाकुर ने कहा, ‘हम अब तक चैंपियंस लीग पर किसी फैसले पर नहीं पहुंच सके हैं. यह सिर्फ मीडिया की अटकलबाजी है कि टूर्नामेंट खत्म किया जा रहा है. हम अभी इस पर विचार कर रहे हैं. हम क्रिकेट के हित को देखते हुए ही कोई फैसला लेंगे. हम प्रसारकों के हित को देखते हुए कोई फैसला नहीं करेंगे. अगर प्रशंसकों की टूर्नामेंट में कोई रुचि नहीं है, तो इसे जारी रखने में कोई समझदारी नहीं है.’

ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति युवा भारतीय प्रतिभाओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं और आइपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखने के लिए उन्होंने कई आयोजन स्थलों पर दौरा किया. ठाकुर ने कहा कि उन्हें युवा खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की जानकारी है. बीसीसीआइ भी नजर रखे हुए हैं. यह  ऐसा मंच है, जो युवा खिलाडिय़ों को काफी मौके देता है. उनका मानना है कि युवा क्रिकेटर आइपीएल के दो महीने में जितना सीखते हैं उतना वे पांच से दस साल में भी नहीं सीख पाते.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk