- समृद्ध होंगे उपकरण, अनुसंधान में मिलेगा सहयोग

ALLAHABAD: भौतिकी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय को ढेड़ करोड़ का अनुदान मिला है। उन्नत अध्ययन केंद्र के प्रथम चरण के सफल मूल्यांकन के बाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली ने विभाग को अगले पांच वर्षो में द्रव्यों की भौतिकी एवं सैद्धांतिक भौतिकी में शोध एवं अध्ययन हेतु अनुदान दिया है। इस अनुदान से भौतिकी विभाग में उपकरणों जैसे इलेक्ट्रान, अनुचुम्बकीय चक्रण स्पेक्ट्रोमीटर, रेडियो आवृत्ति पर आधारित तनु, नैनो फिल्मों के बनाने का उपकरण एवं उच्च क्षमता युक्त कम्प्यूटर आदि की स्थापना की जाएगी।

चौथा संस्थान है इविवि

इससे ख्याति प्राप्त वैज्ञानिकों के विभाग में आगमन एवं अनुसंधान में सहयोग मिल सकेगा। अध्यक्ष भौतिकी विभाग प्रो। राम कृपाल के अनुसार इलेक्ट्रान, अनुचुम्बकीय स्पेक्ट्रोमीटर हेतु अनुदान प्राप्त करने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय चौथा संस्थान है। अब यह भी रेडियो आवृत्ति से पदार्थो एवं नैनो पदार्थो की तनु फिल्म बनाने वाला विश्वविद्यालय हो गया है। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। लोकेंद्र कुमार ने बताया कि भौतिकी विभाग में उन्नत पदार्थो के भौतिकी सिद्धांतों पर अ‌र्न्तराष्ट्रीय स्तर में अनेकों शोध पत्र प्रकाशित हैं।