अमेरिका में साइंटिस्ट्स का मानना है कि डीप स्लीप से स्पेशल ब्रेन सेल्स तेजी से प्रोड्यूस होते हैं. इन सेल्स को ओलिगोडेंड्रोसाइट्स कहा जाता है, जो ब्रेन के चारों ओर प्रोटेक्टिव लेयर तैयार करते हैं.

हेल्दी ब्रेन में ओलिगोडेंड्रोसाइट्स माइलीन प्रोटेक्टिव लेयर को बनाती हैं. जिस तरह इलेक्ट्रिक वायर के चारों तरफ इंस्युलेशन होता है ठीक उसी तरह ये भी होती है. माइलीन इलेक्ट्रिकल इंपल्सेस को तेजी से एक सेल से दूसरे सेल तक भेजने में हेल्प करती है.   

'द जर्नल ऑफ न्यूरोसाइंस' के चार सितंबर के इशू में पब्लिश एनिमल्स पर हुई एक रिसर्च के एकार्डिंग ये रिजल्ट ब्रेन को रिपेयर और डेवलप करने में नींद के रोल के रिलेशन में साइंटिस्ट्स को नई इंफॉर्मेशंस कलेक्ट करने में हेल्प करेंगे.

साइंटिस्ट्स सालों से यह जानते थे कि जीन्स सोने के दौरान एक्टिव हो जाते हैं.

करेंट स्टडी मेडिसिन के विस्कॉन्सिन युनिवर्सिटी की काइरा सिर्ली और उनके कलीग्स ने की है. जिसमें उन्होंने सोते हुए या जगाए रखे गए चूहों में ओलिगोडेंड्रोसाइट्स जीन्स की एक्टिविटी को मेजर किया है.

रिसर्चस की टीम ने पाया कि नींद के दौरान माइलीन प्रोड्यूस करने वाले सेल्स एक्टिव हो जाते हैं. इसके विपरीत कोशिका मृत्यु(सेल डेथ) और कोशिकीय तनाव प्रक्रिया(सेल्युलर स्ट्रेस रिस्पॉन्स) की ओर इशारा करने वाले जीन्स जानवरों के जागने के दौरान टर्न ऑन हो जाते हैं.

स्विटजरलैंड के लॉसेन विश्वविद्यालय में स्लीप रिसर्चर मेहदी ताफ्ती ने कहा, "ये रिजल्ट्ज इशारा करते हैं कि स्लीप और लैक ऑफ स्लीप ब्रेन को किस तरह रिपेयर करते हैं या उसे नुकसान पहुंचाते हैं."

inextlive from News Desk