महिला वर्ग की एकमात्र भारतीय तीरंदाज

यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपिका महिला व्यक्तिगत वर्ग में आगे बढऩे वाली एकमात्र भारतीय तीरंदाज हैं. डोला बनर्जी, लेशराम बोंबायला देवी और रिमिली बुरूली शुरू में ही बाहर हो गईं. पहले दौर में बाइ मिलने के बाद दीपिका को दूसरे दौर में अमेरिका की मिशेल गिलबर्ट की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन वह टाइब्रेकर में 6-5 से जीत दर्ज करने में सफल रहीं. 18 वर्षीय खिलाड़ी प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए अब डेनमार्क की कारिना क्रिस्टियानसेन से भिड़ेगी.

तरुणदीप, अतनु और प्रियांक ने बनाई जगह

पुरुषों के रिकर्व व्यक्तिगत मुकाबलों में तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रियांक ने दूसरे दौर में जगह बनाई. दास ने हमवतन ओलंपियन जयंत तालुकदार पर 6-0 से जीत दर्ज की. प्रियांक ने आर्मेनिया के आर्शक पेट्रोसियान को 6-0 से जबकि राय ने लातविया के कार्लिस अकोटस गिरिबुलिस को इसी अंतर से हराया. कम्पाउंड वर्ग में भारतीय टीम ने 2092 अंक के साथ दसवें स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया. अभिषेक वर्मा (699), संदीप कुमार (698) और रजत चौहान (695) क्रमश: 25वें, 32वें और 36वें स्थान पर रहे. महिलाओं के कम्पाउंड वर्ग में भारतीय टीम 2016 अंक लेकर 11वें स्थान पर रही.