चीन को दी पटखनी

दुनिया की तीसरे नंबर की रिकर्व तीरंदाज दीपिका ने तेज हवाओं के बावजूद चार बार परफेक्ट 10 स्कोर किया। उनके जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर भारत ने चीन को 201-186 से हराकर गोल्ड पर कब्जा कर लिया। शंघाई में 2011 के बाद भारत का यह पहला गोल्ड है। दीपिका और अतनु दास ने मिश्रित टीम स्पर्धा में मैक्सिको को 18 अंकों से हराकर कांस्य पर कब्जा जमाया।

चौथे स्थान पर रहा भारत

भारत एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल लेकर चौथे स्थान पर रहा। अमेरिका ने दो गोल्ड सहित नौ मेडल जीतकर पहले पायदान पर अपना कब्जा जमाए रखा। चीन ने पांच मेडल जीतकर दूसरा स्थान अपने नाम कर लिया वहीं कोलंबिया तीसरे स्थान पर रहा। आर्चरी वर्ल्ड कप का लास्ट फेज पोलैंड के व्रोक्ला में 19 से 25 अगस्त के बीच खेला जाएगा।