स्वर्णिम अभियान पर रोक

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियांक के स्वर्णिम अभियान पर कोरिया के जे वांग जिन ने रोक लगाई. वह पुरुषों के रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के क्वार्टर फाइनल में कोरियाई खिलाड़ी से 4-6 से हार गए. एक समय दोनों तीरंदाज 4-4 से बराबरी पर थे जिसके बाद कोरियाई खिलाड़ी ने 29-26 से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बनाई. प्रियांक ने इससे पहले फ्रांस के पांचवीं वरीय थॉमस आबर्ट को हराया था.

दीपिका को झेलनी पड़ी हार

पदक की प्रबल दावेदार दीपिका को महिलाओं के रिकर्व में कोरिया की शीर्ष वरीय ओक ही युन के हाथों 2-6 से हार झेलनी पड़ी. बीजिंग ओलंपिक में टीम स्पर्धा का स्वर्ण और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीतने वाली ओक ही ने 4-0 से बढ़त बनाई. इसके बाद दीपिका ने वापसी करकेस्कोर 4-2 किया. लेकिन एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाली तीरंदाज ने वापसी करके मुकाबला अपने नाम किया. भारत की पदक की उम्मीदें अब टीम स्पर्धा पर टिकी हैं.