टीम ने जीता गोल्ड
सिटी की दीपिका पोलैंड में हुए सिंगल रिकर्व में तो कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन उसकी परफॉरमेंस की बदौलत टीम ने रिकर्व इवेंट में संयुक्त रूप से कोरियन टीम को पीछे छोड़ दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. टीम को दीपिका कुमारी ही लीड कर रही थी.

रातू के लोगों ने मनाई खुशी
दीपिका की इस जीत पर सिटी के साथ-साथ उसके गांव रातू के लोगों ने भी जश्न मनाया. इससे पहले भी दीपिका की जीत की खुशी उसके माता-पिता और गांववालों ने मनाई.दीपिका के पिता शिवनारायण महतो का कहना है कि बेटी ने जो भी उपलब्धि हासिल की है, उससे वे काफी खुश हैं. वह इसी तरह आगे बढ़ती रहे और झारखंड के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन करती रहे. वहीं मम्मी गीता देवी का कहती हैं कि वह तो हमेशा ऊपर वाले से दुआ मांगती रहती हैं कि हर इवेंट में उनकी बेटी का परफॉरमेंस बेहतर रहे और उसकी झोली में मेडल आते रहें.

'बनना है नंबर वनÓ
लंदन ओलंपिक में पीछे रहने के बाद दीपिका ने लास्ट ईयर हुए आर्चरी वल्र्ड कप में सिल्वर  मेडल जीतकर अपना दम दिखाया था. उसके बाद दीपिका ने कहा था  कि अब मेरी तैयारी नंबर वन बनने की है और इसके लिए जोर आजमाईश चल रही है.हारना और जीतना हर प्लेयर के साथ चलता रहता है.इसलिए किसी को कम आंकना नहीं चाहिए. नंबर वन का खिताब वापस लाने की तैयारी कर रही हूं.