- आज मेला क्वीन, बेस्ट कपल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

- मंच पर दिल्ली के रेवोल्यूशन डांस ग्रुप की होगी दमदार परफॉर्मेस

BAREILLY:

रोटरी क्लब ऑफ बरेली के 56वें महान दिवाली मेले के दूसरे दिन का शुभारंभ चीफ गेस्ट आईजी बरेली जोन एसके भगत ने रिबन काटकर किया। पूर्व अध्यक्ष एके चौहान, सह मंडलाध्यक्ष नरेश मलिक, अध्यक्ष सुमित अरोरा और उपाध्यक्ष संजीव औतार अग्रवाल ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। दूसरे दिन बच्चों की दमदार परफार्मेस ने सबका मन मोह लिया। जिसका सुबूत रहा, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता मेला परिसर। इसके बाद बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विनर्स अवॉर्ड से नवाजे गए।

खूबसूरती को मिला इनाम

दूसरी प्रतियोगिता फेस इन द क्रॉउड सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रही। जिसमें मेला परिसर में पहुंची लेडीज में से बेहद खूबसूरत चेहरे को रात करीब 11 बजे अवॉर्ड से नवाजा गया। पहले दिन की अपेक्षा फ्राइडे को मेले में भीड़ अधिक दिखाई दी। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे हर उम्र और वर्ग के लोगों ने मेले को खूब एंज्वॉय किया। इसके अलावा मंच पर आकस्मिक आयोजित प्रतियोगिता ब्यूटीफुल आइज में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। स्टार नाइट में रॉक स्टार ब्वॉयज ग्रुप ने परफॉर्मेस से समां बांध दिया।

रैंप पर दिखी खादी

मेले में मिस इंडिया खादी बोर्ड के फैशन शो ने लोगों का दिल जीत लिया। जिसमें इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, ड्रीम जोन के मॉडल्स ने डिजाइनर ड्रेसेज का डिस्प्ले किया। यहां चीफ गेस्ट मिस इंडिया खादी बोर्ड के सीईओ अंकुश अनामी, उत्तर प्रदेश खादी बोर्ड के डिप्टी सीईओ एमपी मौर्या, भारत सरकार खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपनिदेशक अरविंद कुमार मिश्रा और कपिश ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक रस्तोगी मौजूद रहे। यहां क्लब के सचिव विजय खानीजो, कोषाध्यक्ष विनय कृष्ण, मेला निदेशक मनोज गिरी, सह मेला निदेशक पंकज श्रीवास्तव, विमल अवल, सुधांशु शर्मा व अन्य मौजूद रहे।