DEHRADUN: वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा। आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए बजट को लोकलुभावन होने की संभावना है। प्रस्तावित बजट का आकार 50 हजार करोड़ के लगभग बताया जा रहा है। बजट पेश होने से पहले मंत्रिमंडल की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश से जुड़े कई मसलों पर चर्चा होने की संभावना है।

पुलवामा आतंकी हमले की वजह से टला
विधानसभा में पहले बीते शुक्रवार को बजट पेश किया जाना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब सोमवार यानी आज वित्त मंत्री प्रकाश पंत दोपहर बाद चार बजे वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट विधानसभा के पटल पर रखेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस चुनावी बजट में युवाओं, किसानों, महिलाओं, कारोबारियों समेत समाज के तकरीबन सभी तबकों को लुभाने की कोशिश की जाएगी, क्योंकि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं। पर्यटन विकास को लेकर भी सरकार अहम प्रावधान ला सकती है। बजट का आकार मौजूदा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 45585.09 की तुलना में अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब 13 से 14 परसेंट तक ज्यादा होने की संभावना है।