पकड़े गए बीए के स्टूडेंट

स्टेट में नशे के नेक्सेस को तोडऩे के लिए डीजीपी ने स्टेट के सभी कप्तान को अपने-अपने एरिया में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में पटेलनगर पुलिस ने पचास ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोग को अरेस्ट किया है, जबकि इतने ही लोग  920 ग्र्राम चरस के साथ पकड़े गए हैैं। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी केवल खुराना ने बताया कि वेडनसडे लेट नाइट को पटेलनगर पुलिस पथरीबाग स्थित गुरुराम राय पब्लिक स्कूल के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। तलाशी लिए जाने पर दोनों के पास से 50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। आरोपियों की पहचान गौरव पुत्र शिव सिंह निवासी 22 मंदिर मार्ग बल्लुपुर व गोपाल दानू पुत्र नारायण दानू निवासी ग्राम देवाल, तहसील थराली जिला चमोली के रूप में हुई है। दोनों डीएवी पीजी कॉलेज से बीए की पढ़ाई कर रहे हैैं। इसके अलावा दो अन्य लोग पित्थूवाला चौक पर 920 ग्र्राम चरस के साथ पकड़े गए हैं, जिसमें सूरज पुत्र सुमेर चंद निवासी हरवंशवाला तेलपुर व नवीन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी चातरा चकराता शामिल है। दोनों ही स्टूडेंट है। आरोपी सूरज से 520 ग्र्राम चरस बरामद की गई है, जबकि नवीन से 400 ग्र्राम चरस बरामद हुई है। एसएसपी ने बताया कि डालनवाला पुलिस ने भी ओल्ड डालनवाला से चार सौ ग्र्राम चरस के साथ अनिल पुत्र पंगत व लक्ष्मी पुत्र मुकरा दोनों निवासी बिजनौर को अरेस्ट किया है। आरोपी दून में टेंट लगाने का काम करते हैैं। आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

पकड़े गए स्मैक के सौदागर

सहसपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर छह लोगों को 715 ग्र्राम चरस व 28 ग्राम स्मैक के साथ अरेस्ट किया है। आरोपियों के कब्जे से स्मैक पीने के पेपर सिगरेट आदि भी बरामद की गई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसएसपी ने बताया कि थर्सडे मॉर्निंग को सहसपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सहसपुर बाजार के पास से चरस लेकर आ रहे हैैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सहसपुर पुल के पास से दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की पहचान रियासत अली पुत्र सौकत अली निवासी शंकरपुर व जावेद पुत्र जहीर खान निवासी सहसपुर के रूप में हुई है। आरोपी रियासत अली के पास से 505 ग्र्राम व जावेद के पास से 210 ग्र्राम चरस बरामद की गई है। चार अन्य लोगों को सभावाला चौकी प्रभारी ने मुखबिर की सूचना पर वंशीवाला के जंगल से अरेस्ट किया है। इसमें पकड़ा गया आरोपी शैलेन्द्र रिटायर्ड डीएसपी का बेटा है। उसके कब्जे से छह ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जबकि यूसफ से आठ, संजीत से सात व मनीष से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

यूपी से स्मैक और पहाड़ से चरस

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग यूपी के बरेली सहित अन्य हिस्सों से ब्राउन शुगर, स्मैक सहित अन्य हाईप्रोफाइल नशा लेकर आते हैैं जबकि चरस की सप्लाई उत्तरकाशी व हिमाचल से होती है। दोनों ही नशे दून में काफी मांग है। कस्टमर्स में अधिक संख्या स्टूडेंट्स की है। एसएसपी ने बताया कि सहसपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए सभी आरोपी छात्रों को नशे का आदी बना रहे थे। यह एक गिरोह है और इसका सरगना यूसुफ है। जो छात्रों को स्मैक सहित अन्य नशे करने के गुर भी सिखाता है। इस गिरोह के लोग कई छात्रों को स्मैक सहित अन्य महंगे नशे करने का तरीका बता चुके हैैं। ये लोग यूपी से हाईप्रोफाइल नशा प्रति ग्र्राम दो हजार से ढाई हजार रुपए में लाते हैैं और दून में इसे चार से पांच हजार में बेचा जाता है।

DGP की क्लास का दिखा असर

स्टेट में बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी पर डीजीपी ने स्पेशल टीम गठित कर मातहतों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि उनकी टीम कहीं भी छापा मारकर नशे का जखीरा पकड़ सकती है। जिस थाना एरिया में उनकी टीम द्वारा नशीला पदार्थ पकड़ा जाएगा वहां के सीओ, एसओ व चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है, जिसके बाद राजधानी में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक ही दिन में बीस लाख रुपए के नशीले पदार्थ के साथ दस लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर डीजीपी बीएस सिद्धू ने भी खुश जताई है।

स्टेट के कुछ जिलों में नशे के सौदागरों द्वारा यूथ को नशीला पदार्थ सप्लाई करने की खबर मिल रही थी, जिसके बाद इस पर सख्ती के साथ लगाम कसने के लिए प्लान तैयार किया गया। दून पुलिस की अलग-अलग टीम ने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किया। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

-बीएस सिद्धू, डीजीपी उत्तराखंड।